राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आज शुरू होगा बजट सत्र, विपक्ष ने की सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। सत्र में सरकार मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेगी।

Spread the love

इसका आकार 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है।

राज्य के संसदीय इतिहास में यह पहली बार होगा, जब दोपहर साढ़े 12 बजे बजट प्रस्तुत होगा। सत्र के दौरान उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक, खिलाडियों के लिए राज्याधीन सेवाओं में चार प्रतिशत आरक्षण समेत 12 विधेयक सरकार पेश कर सकती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तराखंड को हैशटैग करते हुए लिखा कि राज्य के विरोध पक्ष को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए। सत्र की अध्यक्षता के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, यदि भवन न मिले तो चौराहा क्या बुरा है? गैरसैंण जन विकास सत्र के आयोजन को देखते हुए बिन्दुखत्ता सहित सभी गोट, खत्तों को राजस्व गांव का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर विधानसभा भवन देहरादून के निकट दिए जाने वाले धरने को एक दिन आगे बढ़ा दिया है। अब बिन्दुखत्ता राजस्व गांव की हुंकार 28 फरवरी को भरी जाएगी।

Hindustan Global Times/प्रिंट मीडिया;शैल ग्लोबल टाइम्स/अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर उत्तराखंड

सरकार को सदन में घेरने की बनाई रणनीति

विपक्ष की अनुपस्थिति में कार्यमंत्रणा समिति की रविवार देर रात हुई बैठक में सत्र का एजेंडा तय किया गया। उधर, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, बेलगाम नौकरशाही, गैरसैंण की उपेक्षा समेत तमाम मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

सत्तापक्ष ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए तरकश में तीर तैयार किए हैं। इस परिदृश्य के बीच सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष में जोर आजमाइश होने के आसार हैं।

स्वीकार नहीं हुआ दोनों का इस्तीफा

बजट सत्र का एजेंडा तय करने के लिए रविवार को विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक गतिरोध के चलते देर रात विपक्ष की अनुपस्थिति में हुई। दरअसल, विधानसभा के हाल में संपन्न हुए विस्तारित सत्र के दौरान कार्यमंत्रणा समिति में शामिल नेता प्रतिपक्ष समेत मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के दोनों सदस्यों ने समिति से इस्तीफा दे दिया था।

यद्यपि, बताया जा रहा है कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। विपक्ष की ओर से बैठक में आने के लिए कोई संकेत न मिलने के बाद देर रात को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में उनके शासकीय आवास पर समिति की बैठक हुई। इसमें सत्र के एजेंडे पर मुहर लगा दी गई। बैठक में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ व खजानदास उपस्थित थे।

राज्यपाल देंगे अभिभाषण

पांचवीं विधानसभा का आधिकारिक रूप से इस वर्ष का पहला सत्र होने के कारण पहले दिन सोमवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) का अभिभाषण होगा। इसमें उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल करने के दृष्टिगत सरकार के रोडमैप की झलक देखने को मिल सकती है।

तय एजेंडे के मुताबिक सोमवार को भोजनावकाश के बाद सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के वाचन के साथ विधिवत सदन की कार्यवाही प्रारंभ होगी।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे बजट प्रस्तुत

सत्र में मंगलवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट प्रस्तुत करेंगे। अभी तक सदन में शाम चार बजे बजट प्रस्तुत होता आया है, लेकिन पहली बार यह दोपहर साढ़े 12 बजे पेश होगा। इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

28 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद बजट पर चर्चा शुरू होगी। 29 फरवरी को भी बजट पर चर्चा चलेगी। एक मार्च को विनियोग विधेयक पारित होगा।

बैठक में सत्र को लेकर रणनीति हुई तय

सत्र के लिए विधायकों ने भी अब तक 300 से अधिक प्रश्न लगाए हैं। उधर, कांग्रेस विधानमंडल दल की रविवार शाम को हुई बैठक में सत्र के लिए रणनीति तय की गई।

Hindustan Global Times/प्रिंट मीडिया;शैल ग्लोबल टाइम्स/अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर उत्तराखंड

Spread the love