इस मामले में जांच भी चल रही थी लेकिन अब आलोक ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। उनका कहना है कि उन्होंने लिखित में कमेटी को इसकी जानकारी दे दी है।
स्टोरी में आगे पढ़ें:
- आलोक मौर्य ने वापस ली शिकायत
- कहा- किसी तरह का दबाव नहीं
मीडिया के सवालों का क्या जवाब दिया आलोक ने
मीडिया से बात करते हुए आलोक मौर्य ने कहा, “मैंने ज्योति मौर्या के खिलाफ दिए शिकायत पत्र को वापस ले लिया है। वहीं पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या आपको धमकी मिल रही है? इसपर आलोक ने कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है। बस मैंने अपनी शिकायत वापस ले ली है।
इसके आगे पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि आपने भ्रष्टाचार के बड़े गंभीर आरोप लगाए थे, क्या आप दोनों (आलोक मौर्य-ज्योति मौर्य) में समझौता हो रहा है? इसपर आलोक ने कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है, मैंने लिखित में कमेटी को बता दिया है। मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है।
28 अगस्त को पेशी थी
मालूम हो कि इससे पहले आलोक द्वारा लगाए गए आरोपों के सिलसिले में आलोक मौर्य अगस्त के दूसरे हफ्ते में जांच कमेटी के सामने पेश हुए थे। उस दौरान उन्होंने ज्योति पर लगाए गए आरोपों को लेकर कमेटी के सामने सबूत पेश करने के लिए कुछ दिनों के समय मांगा था। जांच कमेटी ने सुबूत पेश करने के लिए आलोक को 20 दिन का समय दिया था। 28 अगस्त को इस मामले में पेशी थी।
हालांकि अब सबूत पेश करने से पहले ही आलोक ने अपनी शिकायत को ही वापस ले लिया है। आलोक ने इसके पीछे की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। बता दें कि ज्योति मौर्य और आलोक के बीच तलाक का मामला पिछले दिनों सुर्खियों में रहा। आलोक का आरोप है कि ज्योति एसडीएम बनने के बाद आलोक से तलाक लेने की धमकी दी है। वहीं ज्योति का आरोप है कि उसकी आलोक से झूठ बोलकर शादी हुई थी।