खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन व वर्तमान विधायक उमेश कुमार के बीच रंजिश का मामला सिमटने के बजाय बढ़ता जा रहा है। आज अपने समर्थकों से मिलने के लिए देहरादून से खानपुर जा रहे विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उनके समर्थकों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया।

Spread the love

पथराव से कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं हालत काे काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर उमेश कुमार के समर्थकों को तितर बितर किया।आज उमेश कुमार समर्थकों ने खानपुर में महा पंचायत बुलाई थी,

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

जिसमें शामिल होने के लिए विधायक उमेश कुमार देहरादून से निकले। पुलिस ने उन्हें डोईवाला टोल प्लाजा के पास हिरासत में ले लिया। मगर समर्थकों को जैसे ही उमेश कुमार की गिरफ्तारी की खबर मिली, समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे अफ़रातफरी मच गई। पुलिस द्वारा किए गए जवाबी लाठी चार्ज में कई लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि कोतवाली से उन्होंने एक वीडियो जारी कर समर्थकों से कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं पथराव से कई पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने करीब एक दर्जन उमेश कुमार समर्थकों को हिरासत में लिया है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डाेबाल ने बताया कि विधायक के समर्थन में अयाेजित महापंचायत के लिए अनुमति नहीं ली गई थी।

—————


Spread the love