पश्चिमी हिमालयी राज्यों में चोटियों पर बर्फबारी और दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश से ठंड और बढ़ गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में जहां शनिवार सुबह के समय घना कोहरा भी छाया रहा, वहीं, रात में कई स्थानों पर बारिश भी हुई।

Spread the love

इसके चलते दिल्ली में लगभग 200 उड़ानों और 150 से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। वहीं, पहाड़ों पर आज भी हिमपात व मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर, पूर्व और पूर्वोत्तर के 20 राज्यों में अगले 2-5 दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

इन राज्यों में रहेगा कोहरे का कहर
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। 14 जनवरी की रात से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है और इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 15-17 जनवरी तक बारिश- बर्फबारी और राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व उत्तराखंड में भी 12-16 जनवरी के बीच कोहरा छाए रहने की संभावना है।

दिल्ली के लिए आज येलो अलर्ट जारी
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजधानी दिल्ली में आज हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सुबह के समय धुंध व मध्यम स्तर का कोहरा छाने की संभावना है। आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है।अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 17 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

बीते दिन यहां ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटे के दौरान पंजाब व हरियाणा में शीतलहर चली। वहीं, मध्य भारत में भी कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई व ओले भी गिरे। राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, अलवर, अजमेर और बीकानेर में हल्की बारिश हुई हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के कुछ इलाकों में पाला भी गिरा। उधर, जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी बर्फबारी हुई। हालांकि न्यूनतम तापमान में कुछ इजाफा हुआ और शुक्रवार रात तापमान शून्य से 3.6 डिग्री नीचे रहा, जो एक दिन पहले के माइनस 4.3 डिग्री की तुलना में कुछ कम है। दक्षिण के तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश भी दर्ज की गई।

बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी
उत्तराखंड में बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। पिछले दो सप्ताह से चटक धूप के बाद शनिवार सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर बाद बर्फबारी शुरू होने से ज्योतिर्मठ, पांडुकेश्वर सहित आसपास बहुत ठंड पड़ रही है। औली में भी दिनभर बादल छाए रहने से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी ठिठुरते रहे।

हिमाचल में कई जगह कोहरा-बारिश
हिमाचल प्रदेश के लाहौल सहित ऊंची चोटियों पर शनिवार को बर्फबारी हुई, जबकि शिमला में शाम के समय बूंदाबांदी हुई। रोहतांग दर्रा के साथ कुंजम दर्रा, बारालाचा, शिंकुला व जलोड़ी दर्रा में फाहे गिरे। इससे प्रदेश में ठंड बढ़ गई और ताबो में शून्य से 10.2 डिग्री नीचे, समदो में शून्य से 5.9 डिग्री और कुकुमसेरी में शून्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया।


Spread the love