ग्राम सभा कोलिंडा के साथ-साथ चार अन्य ग्राम सभा को जोड़ने वाली पुलिया का शीघ्र निर्माण कार्य होने जा रहा है। सूचना के अधिकार से प्राप्त खबर, हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स ने मौके पर पहुंचकर उपरोक्त पुलिया जो की काफी लंबे समय से ठेकेदार के द्वारा लंबित की गई थी। छह किलोमीटर सड़क में भी घोटाले की बू आ रही थी ।अब देखना ये होगा पुलिया का निर्माण कब तक होता है। सड़क निर्माण पर ठेकेदार पर क्या कार्रवाई होती है।

Spread the love

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी

कार्यालय दस्तावेज़ी अभियन्ता पी0एम0जी0एस0वाई0 (सिं0ख0), बजरो मुख्यालय- सतपुली (गढ़वाल)।

सेवा में,

पत्रांक:-857/पी0एम0जी0एस0वाई0 (सिं0ख0),

ई-मेल:cepmgsybaijros rediffmail.com

दिनांक 03/01/2024

श्री विक्रम सिंह रावत, म0नं0 139, सैक्टर-55, सराय, हरियाणा 121004

विषयः- सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के संबंध में सूचना उपलब्ध।

सन्दर्भः- आपका पत्रः-शून्य, दिनांक 26.12.2023 |

सर,

वास्तविक विषय के बारे में कम जानकारी है, कि आपके द्वारा पूर्व में प्वाइंट नंबर 01 से 05 की जानकारी मांगी गई है। आपको लगता है कि वर्ष 2023 के शुरुआती सीजन में भारी वर्षा एवं श्रमिक/मजदूरी का अभाव पुल के ऊपर हाईटेन्शन शिफ्ट ने होने के कारण लेन के कारण सेतु का कार्य बाधित था, जो वर्तमान में शिफ्ट कर दिया गया है। एक वर्कशॉप में सेतु के आर्किटेक्चर का काम भी पूरा किया गया। जिस साइट पर इंस्टालेशन करने के लिए प्रोजेक्ट को निर्देशित किया गया है और सेतु का निर्माण कार्य 31.03.2024 तक पूरा किया जाएगा।

03/01 2024 लोक सूचना अधिकारी

पी0एम0जी0एस0वाई0 (सिं0ख0) बजारौं

मुख्यालय सतपुली, (पौड़ी गढ़वाल)।

एम-9560026899

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी

Spread the love