आईपीएल
आईपीएल भारत का ही नही पूरी दुनिया की सबसे बड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट लीग है. इसमें दुनिया भर के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी भाग लेते हैं. हाई-स्कोरिंग मैच , खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, दर्शकों से भरा मैदान इसे दुनिया की दुसरी लीगों से अलग बनाता हैं. 2024 में भी आईपीएल ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टूर्नामेंट बनकर अपनी पॉपुलैरिटी साबित की है.
टी-20 वर्ल्ड कप पर भारी पड़ा आईपीएल
प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
2024 में भारत ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक जीत थी काफी लंबे इंतजार के बाद भारत को ये जीत मिली थी. लेकिन इसके बावजूद भी iplकी पॉपुलैरिटीटी-20 वर्ल्ड कप पर भारी पड़ी. गूगल सर्च ट्रेंड्स ने दिखाया कि फैंस के दिलों में ipl का स्थान अब भी सबसे ऊपर है.
KKR की शानदार जीत
इस साल 2024 में IPL का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जीता. श्रेयस अय्यर की कप्तानी गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.
फुटबॉल कबड्डी की बढ़ती पॉपुलैरिटी
भारत में हालांकि क्रिकेट का दबदबा अभी भी सबसे ज्यादा है, लेकिन फुटबॉल कबड्डी जैसे खेल भी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. प्रो कबड्डी लीग इंडियन सुपर लीग जैसे टूर्नामेंट भी सर्च ट्रेंड्स में टॉप 5 में शामिल रहे.
सबसे ज्यादा सर्च किए गए स्पोर्टस के टूर्नामेंट
2024 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए स्पोर्टस के टूर्नामेंट
- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
- टी-20 वर्ल्ड कप
- ओलंपिक 2024
- प्रो कबड्डी लीग
- इंडियन सुपर लीग
- वुमेंस प्रीमियर लीग
- कोपा अमेरिका
- दिलीप ट्रॉफी
- यूईएफए यूरो (The UEFA European Football Championship)
- अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 Cricket World Cup)
साल 2024 भारतीय खेलों के लिए बेहद खास रहा. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत ने क्रिकेट फैंस को गर्व महसूस कराया, लेकिन आईपीएल का क्रेज हर साल की तरह इस बार भी सबसे ऊपर रहा. साथ ही, फुटबॉल कबड्डी जैसे खेलों की बढ़ती पॉपुलैरिटी ने यह साबित किया किया की भारत में क्रिकेट के अलाबा भी खेलों को लोग पसंद कर रहे है.