पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच का विवाद आपसी सहमति के बाद सुलझा,संरक्षक हुकम सिंह कुंवर सहित सभी पदाधिकारी अप्रैल 2025 तक बने रहेंगे, हल्द्वानी, पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच का विवाद आपसी सहमति से सुलझा,संस्थापक सदस्य भुवन जोशी एवम हरीश मेहता मेहता की उपस्थिति मैं संरक्षक हुकम सिंह कुंवर ने अपनी बात रखी,उन्होंने कहा कि 1982 से वह मंच से जुड़े हैं,वह मंच की भूमि के लिए जेल भी गए थे,उनका मंच के लिए बड़ा योगदान रहा था, उनको एक तरफा पद मुक्त करने का निर्णय विधि संगत नहीं था,क्यों कि पूरी कार्यकारणी कार्यकाल अप्रैल 2024 तक विद्यमान है,अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कुंवर का योगदान मंच के लिए कम नही था,कुछ गलत फहमी हो गई थी ,जिसे अब सुधार लिया गया है,संस्थापक सदस्य भुवन जोशी एवम हरीश मेहता ने दोनों पक्षों को सुना और उन्होंने पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के हित मैं विवाद खत्म करने के लिए सहमति। बनाने को कहा, बैठक मैं पूर्व अध्यक्ष पृथ्वी पाल रावत, एवंम पूर्व कोषाध्यक्ष एन बी गुणवंत ने कहा कि संस्था व पर्वतीय समाज के हित मैं विवाद खत्म कर आगे की सोचें, आम सहमति जताते हुए निर्णय लिया गया संरक्षक हुकम सिंह कुंवर सहित अन्य सभी पदाधिकारी अप्रैल 2025 तक बने रहेंगे,

Spread the love

हुकम सिंह कुंवर एडवोकेट
संरक्षक
पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच

अप्रैल 2025 से पहले आम चुनाव करा लिए जायेंगे, दोनों पक्ष अपने अपने दावे वापस ले लेंगे
यह भी निर्णय लिया गया मंच को अधिक सक्रिय करने हेतु 4 जीवित आजीवन सदस्य भुवन जोशी,हरीश मेहता, किरन पांडे,प्रेम सिंह अधिकारी के अलावा, पर्वतीय समाज के सम्मानित 5 सलाहकार और 10 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जायेंगे,

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंटिंग मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स /संपादक अवतार सिंह बिष्ट , रूद्रपुर, उत्तराखंड


मंत्री देवेंद्र टोलिया ने कहा कि हम सबका मकसद मंच को सही तरीके से संचालित करना है,
विवाद खत्म होने पर मंच के सहयोगी डॉक्टर महेंद्र सिंह पाल पूर्व सांसद, लक्ष्मण सिंह लमगड़िया,हेमंत सिंह बगड़वाल, किरन पांडे,केदार पलड़िया,पंकज सुयाल,श्याम सिंह नेगी, प्रताप सिंह चौहान,दिनेश कुंजवाल, बृज मोहन सिजवाली ,बालम सिंह बिष्ट आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मंच के मामले मैं आपसी विवाद नही होने चाहिए,


Spread the love