उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही है। इस बीच केंद्र ने राज्य को बड़ी राहत दी है। उत्तराखंड में चालू वित्तीय वर्ष में निर्माण और इंफ्रस्टक्चर को मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार ने ऋण की सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है।त्तराखंड में डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही है। इस बीच केंद्र ने राज्य को बड़ी राहत दी है। उत्तराखंड में चालू वित्तीय वर्ष में निर्माण और इंफ्रस्टक्चर को मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार ने ऋण की सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है।उत्तराखंड में BJP ने किया चुनाव प्रबंधन समिति का ऐलान, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत समेत इन्हें मिली जिम्मेदारी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति का ऐलान कर दिया है. घोषणा पत्र समिति के प्रमुख के रूप में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और विशेष संपर्क अभियान का जिम्मा पूर्व सीएम विजय बहुगुणा को सौंपा गया है.

Spread the love

Hindustan Global Times/प्रिंट न्यूज़ ;शैल ग्लोबल टाइम्स/ अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर।
Hindustan Global Times/प्रिंट न्यूज़ ;शैल ग्लोबल टाइम्स/ अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर।

उत्तराखंड में चालू वित्तीय वर्ष में निर्माण और अवस्थापना विकास के कार्यों के लिए ऋण लेने की सीमा 5500 करोड़ रुपए थी, जिसे अब केंद्र ने बढ़ा दी है। केंद्र के इस कदम से सशक्त उत्तराखंड के संकल्प को पूरा करने के लिए पर्यटन, कृषि समेत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के साथ ही पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली समेत आवश्यक सेवाओं और सुविधाओं के मोर्चे पर इंफ्रस्टक्चर विकास में तेजी आएगी।

ऋण सीमा बढ़ाए जाने के बाद उत्तराखंड को केंद्र से मिलने वाली सहायता के साथ ही ऋण लेने में आसानी होगी। इसके साथ ही धामी सरकार अपने प्रोजेक्ट्स को तेजी से आगे बढ़ा सकती है।

कर्ज बोझ के थोड़ी राहत

उत्तराखंड पर प्रति वर्ष बढ़ रहे भार को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ा रही है। पिछले दो वित्तीय वर्षों में भी ऐसा ही किया गया। इससे ऋण को कुछ हद तक नियंत्रित करने में सफलता मिली। साथ ही ऋण और ब्याज की अदायगी को भी प्रमुखता दी गई। इसी का परिणाम यह रहा कि तेजी से बढ़ रहा ऋण भार 80 हजार करोड़ की सीमा को लांघ नहीं पाया, जबकि इसके कयास लगाए जा रहे थे।

Hindustan Global Times/प्रिंट न्यूज़ ;शैल ग्लोबल टाइम्स/ अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर।Hindustan Global Times/प्रिंट न्यूज़ ;शैल ग्लोबल टाइम्स/ अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर।Hindustan Global Times/प्रिंट न्यूज़ ;शैल ग्लोबल टाइम्स/ अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में बनी इस समिति में 38 विभागों के लिए पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. घोषणा पत्र समिति के प्रमुख का जिम्मा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और विशेष संपर्क अभियान का दायित्व पूर्व सीएम विजय बहुगुणा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सौंपा गया है. चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक राज्यसभा सांसद नरेश बंसल बनाया गया है.

चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक के रूप में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल और सह संयोजक आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट कार्य करेंगे. इसके अतिरिक्त न्यायिक मामले और चुनाव आयोग संपर्क प्रमुख के रूप में संजय गुप्ता, सह प्रमुख जयवर्धन कांडपाल, प्रचार सामग्री एवं साहित्य वितरण प्रमुख के रूप में राजेंद्र ढिल्लों, सह प्रमुख खीमा शर्मा, विज्ञापन अभियान प्रमुख विपिन कैंथोला और सह प्रमुख दिलीप कंडारी, दीप कोश्यारी को बनाया गया है. आरोप पत्र विभाग प्रमुख मुन्ना सिंह चौहान और सह प्रमुख नेहा जोशी होंगी.

विशेष संपर्क विभाग प्रमुख मदन कौशिक, सह प्रमुख विजय बहुगुणा, डॉ. आरके जैन, प्रदीप बिष्ट, चुनाव कार्यालय प्रमुख केदार जोशी, कॉल सेंटर प्रमुख विशाल गुप्ता, कार्यालय प्रबंधन हरीश डोरा, अतिथि विभाग सौरभ थोपलियाल को बनाया गया है. प्रबंधन समिति में मीडिया विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी मनवीर चौहान को दी गई है. सह प्रमुख के रूप में राजेंद्र नेगी, चंदन बिष्ट, मानिक निधि शर्मा को जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, मीडिया संपर्क प्रमुख सुरेश जोशी और सह प्रमुख कुंवर जपेंद्र, सोशल मीडिया एवं हाईटेक अभियान विभाग के प्रमुख नवीन ठाकुर और सह प्रमुख का जिम्मा करुण दत्ता, गंधार अग्रवाल, डिजिटल विभाग प्रमुख का जिम्मा अजीत नेगी को सौंपा गया है.

साहित्य सामग्री निर्माण के लिए मीरा रतूड़ी, विनोद सुयाल को चुना गया है, साहित्य प्रकाशन प्रमुख का जिम्मा डॉ. देवेंद्र भसीन, प्रचार सामग्री का जिम्मा कौस्तुभानंद जोशी को सौंपा गया है. वाहन प्रमुख अनिल गुप्ता और बलजीत सोनी, प्रवास प्रमुख अनिल गोयल और सीताराम भट्ट, संसाधन प्रमुख धन सिंह रावत, हिसाब किताब प्रमुख पुनीत मित्तल, आंकड़े प्रमुख राजेंद्र बिष्ट बनाया गया है.


Spread the love