कुमाऊं विश्वविद्यालय की ड्रॉप रो बॉल टीम 4 अप्रैल को रवाना होगी खिलाड़ियों को मिला बेहतरीन प्रशिक्षण, विश्वविद्यालय का मान बढ़ाने की उम्मीद

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल की ड्रॉप रो बॉल महिला एवं पुरुष टीम 4 अप्रैल को अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ड्रॉप रो बॉल प्रतियोगिता 2024-25 के लिए दिल्ली/भोपाल रवाना होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम का प्रशिक्षण शिविर राजकीय महाविद्यालय, रुद्रपुर के क्रीड़ा प्रांगण में आयोजित किया गया।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

महिला एवं पुरुष टीम की शानदार तैयारी

प्रशिक्षण शिविर में महिला वर्ग की टीम में रुद्रपुर महाविद्यालय की प्रेमा दानु, हेमंती दानु, आशा, गरिमा राणा एवं महाविद्यालय हल्द्वानी की प्रिया पडियार का चयन किया गया। पुरुष वर्ग की टीम में महाविद्यालय रुद्रपुर से योगेश पांडे, पवन बिष्ट, दीपक अधिकारी, सचिन पांडे, राजा बाबू तथा डी.एस.बी. कैंपस नैनीताल से अनमोल कुमार, हर्षित थापा एवं रामनगर महाविद्यालय से नीरज मेहरा, अजय मेहरा तथा विकास मेहरा चयनित हुए हैं।

प्राचार्य ने किया निरीक्षण, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

महाविद्यालय रुद्रपुर के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि सभी खिलाड़ी पूरे समर्पण और जोश के साथ प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं।

टीम प्रबंधन एवं प्रस्थान की तैयारियां

कुमाऊं विश्वविद्यालय की इस टीम में लोकेश पांडे एवं श्वेता भाकुनी को टीम मैनेजर एवं कोच नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण शिविर के उपरांत टीम 4 अप्रैल को रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली/भोपाल के लिए रवाना होगी।

खेल को प्रोत्साहन देने के प्रयास सराहनीय

कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर देने का यह प्रयास सराहनीय है। विश्वविद्यालय प्रशासन, कोच एवं संबंधित अधिकारियों की मेहनत से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण मिल रहा है, जिससे वे विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकें।


Spread the love