उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में भी गुंजी चारों तरफ गणपति की गूंज।
जैसा कि आप सब जानते हैं गणपति महाराज का आगमन गणेश चतुर्थी के अवसर पर होता है और उनकी स्थापना महाराष्ट्र में घर-घर , गली मोहल्लों में होती है और फिर उनका विसर्जन किया जाता है हर साल यह त्यौहार महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों का मुख्य त्योहार के रूप में मनाया जाता है।
उसी के चलते पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर मे भी गणपति का माहौल देखते ही बनता है।
रूद्रपुर शहर में पांच मंदिर से होते हुए सिडकुल चौक तक गणपति जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
जिसमें की सभी सिडकुल स्थित छोटी बड़ी इकाइयां जैसे कि टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, टाइटन, एंडोरेंस, महाबल ऑटो ,आरसीबी ट्रांसमिशन, इंपीरियल ऑटो,
रूप पॉलीमर्स, मंत्री मेटलिक्स ,श्रीराम फाउंड्री, माइक्रो टर्नर, मिंडा ग्रुप, लूमैक्स स्पाइसर, बलराइस, लुकास टीवीएस, वोल्टास,भवानी इंडस्ट्रीज, सुंदरम फास्टनर्स शनशेरा, आर्वी एंटरप्राइजेज,
अम अम फोर्स, अडवीक, टी म सिटिंग्स, टको, कास्ट मास्टर, बजाज मोटर्स, मयूर इंडस्टरीज, सुपराजित ऑटो, वरोक इंडस्ट्री, म्युचुअल ओटो, मित्र ऐंड मित्र इंडस्ट्री, आरटीएफ फस्नर्स,जय हिंद ऑटो आदि अन्य सिडकुल स्थित इकाइयां मिलजुल कर यह त्यौहार मनाते हैं ।
सिडकुल परिवार इस बार 13वां गणपति महोत्सव मना रहा है l।
इस अवसर पर कल शोभायात्रा निकल गई और बहुत ही सुंदर-सुंदर झांकिओ और ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुए गणपति जी की स्थापना मुख्य सिडकुल चौक पर की गई तथा पूजा अर्चना कर रात में रंगारंग कार्यक्रमो ने सबका मन मोह लिया।
एसपी सिटी मनोज कटियाल जी ने कल पुलिस सहायता, वीमेन हेल्पलाइन,तीसरी आंख जैसी एप्लीकेशंस और सुरक्षा के बारे में लोगों को अवगत कराया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
गणपति जी के कार्यक्रम संयोजकों में संरक्षक टाटा मोटर्स प्लांट हेड श्री महेश सुगुरू, अध्यक्ष बजाज ऑटो प्लांट हेड श्री अरुण टोंक ,प्लांट हेड टाइटन श्री संजय सिंघल जी , टाटा मोटर्स चौधरी प्रदीप सांगवान, सीईडब्ल्यूएस प्रेसिडेंट श्री शेखर सिंह जी , श्री अजय तिवारी जी,श्री कुशल अग्रवाल जी,तेजराम बघेल जी,सीबीएस रावत जी, ललित जोशी जी , सी ए हरनाम चौधरी जी, विकार नकवी जी, दीपेश चौहान जी, श्री विश्वजीत चक्रवर्ती की,रवि अग्रवाल जी राकेश पांडे जी, राजेश मिश्रा जी, राजेश मंडल जी ,रवि अग्रवाल जी ,दिलीप जी, संदीप सैनी जी, दीपक सोनी जी, शरद अग्रवाल जी ,मनोज सक्सेना जी, राजेश मिश्रा जी ,पंकज जी,सुनील पिपले, नफीस अहमद,अनूप सिंह जी, संतोष रगोड़े जी,श्री हरीश गौरव जी, अमित गर्ग र्जी, माहेश्वरी जी,अनित सिंह जी, ओम प्रकाश वर्मा,राजेश मिश्रा जी, मयंक श्रीवास्तव जी, दिनेश जोशी,मनीष भट्ट, प्रीति, रूबी, राजेश सैनी,नितिन गुप्ता जी, हिमांशु जी, मिलिंद जी,बालेंदु, यासमीन जी और समस्त सिडकुल बजाज ओटो, टाटा मोटर्स वंडर पार्क व अन्य सिडकुल स्थित सभी इकाइया।
गणपति महोत्सव के उपलक्ष में 7 सितंबर से 10 तारीख तक रोज सुबह शाम आरती होगी एवं रात में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे तथा 11 सितंबर को विधि अनुसार गणपति जी का विसर्जन किया जाएगा जिसमें कि आप सभी लोग सादर आमंत्रित हैं।