
खासकर कोकीन तस्करी और साइबर अपराध में इनकी संलिप्तता पाई गई इै। वर्तमान में दून में सुद्धोवाला स्थित जिला जेल में सात ऐसे विदेशी अपराधी बंद हैं जो निकट भविष्य में रिहा होने वाले हैं।


इनके छूटते ही इन्हें भारत से इनके देशों के लिए डिपोर्ट कर दिया जाएगा। क्योंकि, एक तो यह अपराध में लिप्त पाए गए हैं और दूसरा काफी समय तक जेल में रहने के कारण इनका वीजा भी खत्म हो चुका है।
लोकल इंटेलिजेंस ने इनका ब्योरा तैयार कर लिया है। जिन्हें डिपोर्ट किया जाना है, उनमें नाइजीरिया से चार-चिजियोके न्डिम्काओहा, एनो जोकी जोएल, चुके स्टेनली न्वाओकोरो और माइकल चुक्वुएमेका हैं जबकि केन्या से रेजिना न्जरेई वावेरु, युगांडा से सान्यु डायना और जिम्बाब्वे का मोयो मखोसिलिजवे भी शामिल हैं। मालूम हो कि अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने के लिए डिपोर्ट की ही प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
