इस मामले में शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर कहते हैं कि कल हम दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में एक बैठक करेंगे…हम एक खाका भी रखेंगे। 6 दिसंबर को हम शंभू मोर्चा से दिल्ली की ओर कूच करेंगे।
किसान नेता डल्लेवाल ने किया है आमरण अनशन का ऐलान
गौरतलब है कि हाल ही में चंडीगढ़ के किसान भवन में किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने मीडिया से बातचीत की थी और कहा था कि वह किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर अनशन शुरू करेंगे। किसान नेताओं ने इस ऐलान के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार पर आंदोलन कर रहे किसानों को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।
क्या हैं किसानों की मांगें?
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों की मांगों के बारे में बताते हुए हाल ही में कहा था कि उनकी मांगों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी, और खाद व फसल खरीद में पारदर्शिता शामिल हैं।
उनका कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा अभी तक यह मांगे पूरी नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि किसानों की समस्याओं को बार-बार नजर अंदाज किया जा रहा है।
नहीं पूरी हो रहे वादे
किसान नेताओं यानी जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि MSP को लेकर किए गए दावे झूठे साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मंडियों में धान की खरीद में कीमतों और वजन में कटौती की जा रही है।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
इसके अलावा खाद की कीमतों में भी भारी वृद्धि हुई है। 1,350 रुपए की खाद की बोरी 1,750 रुपए में बेची जा रही है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।