
ओलंपिक महासंघ को केंद्रीय जीटीसीसी अपनी उत्तराखंड के निरीक्षण की रिपोर्ट भी सौंपेगी।
उत्तराखंड में जनवरी में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों में साइकिलिंग, फेंसिंग, हैंडबाल और वॉलीबाल की प्रतियोगिताएं रुद्रपुर में होनी हैं। इसको लेकर बीते 17 नवंबर को ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह के साथ ओलंपिक महासंघ की गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) अध्यक्ष सुनैना कुमारी और सदस्य दिग्विजय सिंह, रविंद्र चौधरी संग मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे थे। यहां मल्टीपरपज हाॅल में होने वाले हैंडबाल और बॉस्केटबाल की तैयारियों को देखा था। इसके बाद कमेटी ने उत्तराखंड में पहली बार रुद्रपुर में 23 करोड़ की लागत से बने वेलोड्रम का भी निरीक्षण किया था। यहां साइकिलिंग ट्रैक का विधिवत निरीक्षण किया गया था।


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
दिल्ली ओलंपिक महासंघ के मुख्यालय में रविवार को अहम बैठक बुलाई गई है। इसके लिए मैं निकल गया हूं। इसमें पिछले दिनों उत्तराखंड में जीटीसीसी की निरीक्षण रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। -डीके सिंह, महासचिव, उत्तराखंड ओलंपिक संघ।
