साल का पहला चंद्र ग्रहण होली के मौके पर यानी 14 मार्च को लगा था. हालांकि, यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई दिया था. इसके बाद ही लोगों में जानने की इच्छा है कि अगला ग्रहण अब कब लगेगा, कौन सा होगा और क्या भारत में दिखाई देगा.

Spread the love

साल 2025 के दूसरे ग्रहण की बात करें तो यह सूर्य ग्रहण के रूप में होगा, जो मार्च में लगने वाला है. अब यह जानना जरूरी है कि 2025 में होली के बाद अगला ग्रहण मार्च में किस दिन लगेगा और क्या यह भारत में दिखाई देगा या नहीं?

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण

साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को लगेगा. यह एक खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा, जिसका मतलब है कि चंद्रमा सूर्य के सिर्फ एक हिस्से को ढकेगा. यह सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को दोपहर 2:21 बजे प्रारंभ होकर शाम 6:14 बजे तक जारी रहेगा. यह खगोलीय घटना चैत्र अमावस्या के दिन घटित होगी.

साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नजर आएगा?

साल का पहला सूर्य ग्रहण ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. इससे पहले साल का पहला चंद्र ग्रहण भी भारत में नहीं दिखाई दिया था.

साल का पहला सूर्य ग्रहण कहां नजर आएगा?

साल का पहला सूर्य ग्रहण बरमूडा, उत्तरी ब्राजील, फिनलैंड, जर्मनी, फ्रांस, हंगरी, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, उत्तरी रूस, स्पेन, बेल्जियम, कनाडा का पूर्वी हिस्सा, सूरीनाम, मोरक्को, ग्रीनलैंड, स्वीडन, बारबाडोस, डेनमार्क, लिथुआनिया, हॉलैंड, पुर्तगाल, पोलैंड, नॉर्वे, यूक्रेन, स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड और अमेरिका के पूर्वी क्षेत्रों में दिखाई देगा.

सूर्य ग्रहण को सीधे देख सकते हैं?

ज्योतिषियों की मानें तो चंद्र ग्रहण को बिना किसी सुरक्षा के देखा जा सकता है, लेकिन सूर्य ग्रहण को सीधे देखना सही नहीं होता है. सूर्य ग्रहण को सीधे देखने से रेटिना में जलन हो सकती है और आंखों को नुकसान पहुंच सकता है. सूर्य ग्रहण के समय हमेशा आंखों की सुरक्षा का उपयोग करें.

सूर्य ग्रहण क्या होता है?

ज्योतिष की अनुसार, सूर्य ग्रहण एक विशेष खगोलीय घटना होती है, जो तब घटती है जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है. इस स्थिति में, चंद्रमा कुछ समय के लिए सूर्य की रोशनी को पूरी तरह ढंक देता है, जिससे पृथ्वी पर अंधेरा छा जाता है.


Spread the love