भारतीय टीम ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता है, एक समय तीनों फॉर्मेट में विश्व की नंबर-1 टीम भी रही. विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट पर नजर डालें तो भारत अभी विश्व में दूसरे नंबर की टीम है.

Spread the love

न्यूजीलैंड हाल ही में टीम इंडिया को उसी के घर में पटखनी देकर चला गया था. एक समय भारत आसानी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने की ओर अग्रसर था, लेकिन अब उसपर फाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. तो आइए जानते हैं कि इस साल टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का कुल प्रदर्शन कैसा रहा है.

2024 में भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. दरअसल इस सीरीज की शुरुआत दिसंबर 2023 में ही हो गई थी, लेकिन सीरीज का दूसरा मुकाबला जनवरी 2024 में हुआ. इस भिड़ंत में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. उसके बाद इंग्लैंड का भारत दौरा हुआ, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैच खेले गए. सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की जीत ने सबको चौंका दिया था, लेकिन अगले चारों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था. उस सीरीज में यशस्वी जायसवाल बड़े स्टार बनकर उभरे जिन्होंने 9 पारियों में 712 रन ठोक डाले थे.

2024 में भारत का जीत-हार रिकॉर्ड

साल 2024 में भारतीय टीम ने अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से टीम इंडिया 8 मौकों पर विजयी रही है और पांच बार उसे हार झेलनी पड़ी है. इस साल भारत ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता पाई है. 2024 में भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने अब तक 25 पारियों में 1,304 रन बनाए हैं. भारत के लिए 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जिनके नाम अभी 53 विकेट हैं.

एक तरफ टीम इंडिया को इंग्लैंड, बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली, वहीं घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त भी मिली. न्यूजीलैंड ने भारत का उसी के घर पर 3-0 से सूपड़ा साफ कर दुनिया को हैरत में डाल दिया था. मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारत ने एक जीत दर्ज की है और एक मौके पर उसे हार मिली है.


Spread the love