भा रतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को खत्म होगा. इस बीच आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान कर दिया है.

Spread the love

इसके मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. वहीं भारतीय टीम अपने सफर की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. लेकिन उनकी टीम कौन से वो खिलाड़ी होंगे, जो 2013 यानि 12 साल बाद एक बार फिर भारत को इस ट्रॉफी को उठाने में मदद करेंगे. आइये जानते हैं.

इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए टीम इंडिया के पास अब 2 महीने से भी कम का समय बचा है. खिलाड़ियों के पास सिर्फ इंग्लैंड सीरीज के दौरान खुद को तैयार करने का मौका होगा. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को स्क्वाड बहुत ध्यान से चुनना होगा. ताकि टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बैलेंस बना रहे.

दुबई में होने वाले मुकाबलों को देखते हुए संभावित 15 खिलाड़ियों में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. दोनों की जोड़ी ने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं यशस्वी जायसवाल बैक अप ओपनर के तौर पर दिख सकते हैं. बता दें यशस्वी ने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है.

बात करें मिडिल ऑर्डर की तो एक बार फिर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ये जिम्मेदारी निभा सकते हैं. श्रेयस की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है. पिछले कुछ समय में लय में भी दिखे हैं. वहीं घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. मुख्य विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है. वहीं दूसरे विकेटकीपर के लिए राहुल मौजूद रहेंगे.

खेल सकते हैं ये गेंदबाज

अब आते हैं ऑलराउंडर और गेंदबाजों पर. दुबई की कंडिशन स्पिनरों को मदद करती है. इसे देखते हुए भारतीय टीम हार्दिक पंड्या को पेस बॉलिंग ऑलराउंडर, वहीं अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर खिला सकती है. तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ अर्शदीप सिंह टीम के स्क्वाड में दिख सकते हैं. अगर शमी फिट रहते हैं तो वो इस पेस अटैक के लीडर में से एक हो सकते हैं.

टीम इंडिया का संभावित स्काड:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल.


Spread the love