दुबई में भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभ्यास मैच का आयोजन किया गया जिसमें जेमिमा रोड्रिक्स की अर्धशतकीय पारी और पूजा वस्त्रकार की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला टीम ने 20 रन से जीत दर्ज की।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर
इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद भारत ने पहले खेलते 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए। वेस्टइंडीज महिला टीम को जीत के लिए 142 रन का टारगेट मिला था, लेकिन भारत की कसी हुई गेंदबाजी के सामने ये टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन ही बना पाई और 20 रन से मैच गंवा दिया।
जेमिमा रोड्रिक्स की अर्धशतकीय पारी
पहली पारी में भारत की तरफ से बेस्ट स्कोरर जेमिमा रोड्रिक्स रहीं जिन्होंने 40 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 52 रन की शानदार पारी खेली। भारत की तरफ से दूसरी बेस्ट स्कोरर यास्तिका भाटिया रहीं जिन्होंने 24 रन की पारी खेली। इस मैच में शेफाली वर्मा ने 7 रन जबकि स्मृति मंधाना ने टीम के लिए 14 रन का योगदान दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक रन बनाया। दिप्ती शर्मा के बल्ले से 13 रन निकले। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए।
चिनेल हेनरी ने बनाए 59 रन
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 142 रन का टारगेट मिला था और इस टीम की तरफ से चिनेल हेनरी ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 59 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाईं। उन्होंने 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 48 गेंदों पर ये पारी खेली। उन्हें टीम के अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल पाया। भारत की तरफ से पूजा वस्त्रकार ने 3 विकेट लिए जबकि दिप्ती शर्मा ने दो तो वहीं रेणुका ठाकुर, आशा शोभना और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला।