
इसमें ऐसे संकेत मिले कि शाकिब शायद ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल पाएं। फारुक को तो उनके कानपुर टेस्ट खेलने पर भी संदेह है।


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर
क्रिकबज के अनुसार फारुक और उनके अन्य बोर्ड निदेशकों को शाकिब के साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के फैसले के बारे में पता था। हालांकि, फारुक उन्हें एग्जिट प्लान की गारंटी नहीं दे सकते, जो ऑलराउंडर अपने घरेलू मैदान मीरपुर में अपना आखिरी टेस्ट खेलने के सपने को पूरा करने के लिए चाहते हैं। ध्यान रहे कि बीसीबी अधिकारियों ने पहले जोर देकर कहा था कि इस दिग्गज ऑलराउंडर को बांग्लादेश आने में कोई परेशानी नहीं होगी। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलेंगे।
क्या बांग्लादेश में खेल पाएंगे शाकिब
शाकिब ने गुरुवार को घोषणा की कि उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को अगले महीने मीरपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के अंत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा बताई है। हालांकि, इस शीर्ष ऑलराउंडर का खेलना इस बात पर निर्भर करता है कि उनको उस सीरीज में खेलने के लिए सुरक्षा मंजूरी मिल जाए।
शाकिब की सुरक्षा हमारे हाथ में नहीं
फारूक ने शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में रिपोर्टर्स को बताया, ” हमारे हाथ में यह (शाकिब की सुरक्षा) नहीं है। सुरक्षा सरकार से आनी चाहिए और उन्हें अपना फैसला खुद लेना होगा। हम उनकी सुरक्षा के बारे में कुछ नहीं कह सकते। हमारे पास किसी व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करने की क्षमता नहीं है। मैं न तो कोई एजेंसी हूं, न ही पुलिस या रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी)। सुरक्षा मुद्दे को सरकार द्वारा मंजूरी दी जानी चाहिए क्योंकि बोर्ड से हम कुछ नहीं कह सकते।”
शाकिब निजी तौर पर मुश्किल दौर से गुजर रहे
फारूक ने कहा, “शाकिब निजी तौर पर मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं इसलिए हम अपनी तरफ से ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। उनकी तरह मुझे भी लगता है कि अगर वह यहां अपना आखिरी टेस्ट खेलें तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता, लेकिन उनके सुरक्षा मुद्दों को उच्च अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया जाना चाहिए। वह मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें लगा कि यह उनके लिए अपना आखिरी टेस्ट खेलने का सही समय है और हमने उनके फैसले का सम्मान किया है।”
एग्जिट प्लान नहीं
जब फारूक से पूछा गया कि क्या वे शाकिब के लिए कोई एग्जिट प्लान बना सकते हैं, तो फारुक ने कहा कि उनके लिए यह संभव नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे नहीं आ पाते हैं तो कानपुर टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है, बशर्ते वे खेलें।
शाकिब पर हत्या का मामला दर्ज
शाकिब पर अडाबोर पुलिस स्टेशन द्वारा उस अशांति के दौरान हत्या का मामला दर्ज किया गया था, जिसके कारण सरकार गिर गई थी। हालांकि, बीसीबी ने उन्हें दोषी साबित होने तक राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना जारी रखने की अनुमति दी थी। बोर्ड ने यह भी आश्वासन दिया था कि शाकिब अगर बांग्लादेश में खेलने के लिए लौटते हैं तो उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बीसीबी शाकिब से आगे बढ़ने के बारे में सोच रहा
शाकिब अपना आखिरी टेस्ट घर पर खेलेंगे या भारत में यह बांग्लादेश सरकार पर निर्भर करता है, लेकिन फारुक की लगभग आधे घंटे के मीडिया सत्र के से पता चलता है कि बीसीबी तत्काल प्रभाव से शाकिब से आगे बढ़ने के बारे में सोच रहा है। ऑलराउंडर पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं और चोट की चिंता भी है।इसके कारण फारुक ने संकेत दिया कि उन्हें यकीन नहीं है कि कानपुर टेस्ट में शाकिब खेलेंगे या नहीं।
