
इसके लिए पार्टी एक कमिटी भी बनाने जा रही है.


ये केंद्रीय मंत्री अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे. माना जा रहा है कि एक दिन में मंत्रीगण 20 से 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे. एक हफ्ते में 2 दिन पैदल यात्रा करेंगे. पदयात्रा यात्रा के दौरान मंत्रीगण गांवों में रात्रि विश्राम भी करेंगे. अपनी इस पदयात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री समाज के वंचित वर्ग से जुड़े लोगों के घर खाना भी खाएंगे.
ऑपरेशन सिंदूर-जाति जनगणना को बताएंगे
संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि केंद्र सरकार की योजनाओं और उसकी उपलब्धियों के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर तथा जातिगत जनगणना कराने के मोदी सरकार के फैसले को भी जनता को बताया जाएगा.
मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में यह भी बताएंगे कि किस तरह से पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने अपना पराक्रम दिखाया और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) तथा पाकिस्तान में भी कई आतंकी ठिकानों या ट्रेनिंग सेंटर पर हमले कर उसे ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान एयरफोर्स के बेस पर भी स्ट्राइक कर उसे तबाह कर दिया गया.
पदयात्रा के दौरान चार वर्गों पर फोकस
केंद्रीय मंत्रियों की इस पदयात्रा के दौरान जनता के चार वर्गों पर फोकस होगा. किसान, महिला, युवा और गरीब आमजनों के अलग-अलग समूहों की सभाओं या बैठक को संबोधित करके सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. यात्रा के दौरान मंत्री किसान, महिला, युवा और गरीब से संवाद भी करेंगे.
बताया जा रहा है कि मंत्री छोटी-छोटी टुकड़ियों के जरिए लोगों से संवाद करेंगे. इनके अलावा बुद्धिजीवियों और समाज के सभी वर्गों से भी अलग-अलग संवाद किया जाएगा. ये पदयात्राएं अगले हफ्ते से शुरू होंगी. सिर्फ मंत्री ही नहीं बल्कि सांसद भी अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों का दौरा करेंगे
आयोजन को लेकर बनाई जाएगी एक कमिटी
9 जून को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा हो रहा है. बतौर प्रधानमंत्री मोदी का यह लगातार तीसरा कार्यकाल है और कुल मिलाकर उनका लगातार 11वां साल है. पार्टी संगठन और सरकार मिलकर इस कार्यक्रम को कर रहे हैं. इस आयोजन के लिए संगठन के बड़े नेताओं और मंत्रिमंडल के कुछ बड़े मंत्रियों की कमेटी भी बनाई जाएगी.
ये कमेटी पूरे देश में किस तरह से कार्यक्रम को मनाया जाए और किन किन कार्यक्रमों को लेकर चला जाए, उसकी रूपरेखा भी तैयार करेगी. कयास लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी की भी कुछ रैलियां भी कराई जा सकती है. साथ ही देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. सोशल मीडिया पर सरकार की उपलब्धियों को लेकर सरकार और बीजेपी संगठन के स्तर पर कैंपेन भी चलेगा.

