नया साल टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के लिए नए अवसर लेकर आने वाला है, जहां माना जा रहा है टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अब भारत के लिए नहीं बल्कि दूसरे देश में क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.

Spread the love

इस लिस्ट में भारत (Team India) के कई धुरंधर खिलाड़ियों के साथ-साथ पूर्व भारतीय कप्तान का नाम भी शामिल है.

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

यह ऐसे खिलाड़ी है जो काफी लंबे समय से टीम से बाहर है और अब इन्हें टीम में मौका मिलने की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है. इन खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को आकर्षित करने का जरूर प्रयास किया, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. यही वजह है कि साल 2025 में अब खिलाड़ी दूसरे देश में क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.

Team India: दूसरे देश में क्रिकेट खेलेंगे ये खिलाड़ी

हम टीम इंडिया के जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं उनमें पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी का नाम शामिल है, जहां अगले साल इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट काउंटी क्रिकेट में यह खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. आपको बता दे की काउंटिंग क्रिकेट में भारत के साथ दुनिया के कई खिलाड़ी शामिल होते हैं और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं.

इस टूर्नामेंट में पहले से भी कई भारतीय खिलाड़ी (Team India) हिस्सा रह चुके हैं. अभी तक इसका शेड्यूल सामने नहीं आया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अगले साल मार्च या अप्रैल में इसकी शुरुआत हो सकती है, जहां भारत के ये खिलाड़ी अलग-अलग टीमों की जर्सी पहनते हुए नजर आएंगे.

इस टीम की ओर से खेलेंगे खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज रहे पृथ्वी शॉ इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्टनशायर की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जो अपनी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतर सकते हैं. आपको बता दे कि जब पिछला सीजन पृथ्वी शॉ ने काउंटी में खेला था तो उनका बल्ला खूब गरजा था. वही टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे लिसेस्टरशायर टीम की तरफ से खेल सकते हैं.

इस टीम में अभी रहाणे ने कई शानदार पारी खेली है और एक बार फिर अपना योगदान देने के लिए तैयार है. वही ससेक्स के लिए कई महत्वपूर्ण पारी खेल चुके चेतेश्वर पुजारा भी एक बार फिर से इस टीम का हिस्सा होते नजर आएंगे. भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह केंट की तरफ से बल्लेबाजों को चकमा देते नजर आ सकते हैं.

🏏

Spread the love