रुद्रपुर से खबर | ओमैक्स रिवेरा सोसाइटी में 6 जुलाई को होंगे चुनाव, चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस बल की मांग

Spread the love

रुद्रपुर, 3 जुलाई 2025 – ओमैक्स रिवेरा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (ओरवा) द्वारा अधिसूचित किया गया है कि आगामी रविवार, 6 जुलाई 2025 को सोसाइटी के नए कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव कराए जाएंगे। इस सिलसिले में एसोसिएशन ने उप-जिलाधिकारी, रुद्रपुर को पत्र भेजकर पुलिस सहायता की मांग की है ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

एसोसिएशन की ओर से जारी पत्र (पंजीकृत संख्या: 003/2010-11) में उल्लेख किया गया है कि चुनाव ओमैक्स क्लब हाउस परिसर में संपन्न कराए जाएंगे, और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु सिडकुल चौकी प्रभारी को अग्रिम रूप से सतर्क रखने की आवश्यकता जताई गई है। इसके लिए उप-जिलाधिकारी से प्रशासनिक और सुरक्षा सहयोग की औपचारिक मांग की गई है।

ओमैक्स रिवेरा सोसाइटी का यह चुनाव रेजिडेंट्स की भागीदारी से एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हो रहा है। सोसाइटी की चुनाव समिति इसकी देखरेख करेगी, जिसमें सभी निवासी मतदान के माध्यम से नए पदाधिकारियों का चयन करेंगे। गौरतलब है कि पूर्व वर्षों में चुनाव को लेकर कुछ मतभेद और विवाद सामने आते रहे हैं, ऐसे में इस बार एसोसिएशन पहले से ही प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित कर रही है।

चुनाव आयोजन की सूचना पुलिस थाना पंतनगर, माननीय उप निबंधक कार्यालय, तथा ओरवा एस्टेट मैनेजर को भी प्रेषित की गई है। इस पत्र में यह भी उल्लेख है कि शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में प्रशासन की सक्रिय भूमिका की आवश्यकता है।

ओरवा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, “हम चाहते हैं कि यह चुनाव पारदर्शिता और शांति से संपन्न हों, जिसमें हर निवासी को अपनी पसंद के प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार मिले।”

अब देखना यह होगा कि प्रशासन चुनाव के दिन कितनी तत्परता और सक्रियता से सहयोग करता है और क्या यह चुनाव ओमैक्स रिवेरा के लिए एक नए नेतृत्व की शुरुआत साबित होगा।



Spread the love