गणपति महोत्सव के संयोजकों मे टाटा मोटर्स प्लांट हेड श्री श्रीनाथ शर्मा जी ,बजाज ऑटो फ्रंट हेड श्री अरुण टोंक जी ,टाइटन प्लांट हेड श्री संजय सिंघल जी , ऐसी. ई. डबलु. एस. प्रधान श्री श्रीकर सिंन्हा,श्री पी.बी.एस. रावत जी, श्री प्रदीप सांगवान, श्री अजय तिवारी, श्री हरनाम चौधरी, श्री राजेश मढान जी, श्री मनोज सक्सेना, श्री हरेंद्र पाठक, श्री अल.अम. जोशी, श्री तेजराम बघेल, रवि अग्रवाल जी, अनूप सिंह जी, संतोष रगोड़े जी, कुशल अग्रवाल जी,श्री हरीश गौरव जी, माहेश्वरी जी, दीपेश चौहान जी ,अनुरागम वत्स जी, अनित सिंह जी, ओम प्रकाश वर्मा जी,दीपक सोनी, विनीत शर्मा, शरद अग्रवाल जी, राजेश मिश्रा जी,नितिन गुप्ता जी, हिमांशु जी, मिलिंद जी,बालेंदु, यासमीन जी, अंशुमान कुशवाहा और समस्त सिडकुल बजाज ओटो, टाटा मोटर्स वंडर पार्क व अन्य सभी इकाइयां लगातार 12 वर्ष भी आपसी भाईचारे के साथ इतना भव्य और सुंदर गणपति महोत्सव बनाने के लिए सभी बधाई

Spread the love

उधम सिंह नगर के सिडकुल में हो रहा गणपति महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस बार 12 वा गणेश महोत्सव 19 तारीख से 23 सितंबर तक संपन्न हुआ।

19 तारीख को शोभायात्रा बड़े धूमधाम से पूरे रुद्रपुर शहर में पांच मंदिर से सिडकुल चौक तक निकाली गई जिसमे की सिडकुल के छोटे-बड़े सभी कर्मचारियों ने एक साथ मिलकर नाचते गाते, ढोल नगाड़ों और तरह-तरह की झांकियो के साथ इस भव्य शोभायात्रा को चार चांद लगाए।

गणेश जी की स्थापना के बाद सुबह शाम विशेष पूजा की जाती है जिसमें की सिडकुल की अलग-अलग इकाइयों के अधिकारी अपने परिवार के साथ पूजा करते हैं। कल इस अवसर पर टाटा मोटर्स से श्री प्रदीप सांगवान जी और श्री दीपक गुप्ता जी ने अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना की।

रोजाना शाम के समय में अन्य प्रकार के मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सिडकुल के कर्मचारी उनके परिवार ,अलग-अलग स्कूलों के बच्चों और विशेष सिलेब्रिटीज द्वारा की जा रही है।

जिसमें हजारों की तादात में सिडकुल कर्मचारी और रुद्रपुर शहर के जाने-माने नेता अधिकारी लोग पहुंच रहे हैं। सिडकुल श्री गणेश महोत्सव में उधम सिंह नगर के बड़े-बड़े अधिकारियों एवं राजनेताओं ने शिरकत की जिसमे की विधायक श्री शिव अरोड़ा जी, पूर्व विधायक राजकुमार ठकराल जी, सांसद प्रतिनिधि श्री योगेश वर्मा जी , भारत भूषण चुघ जी,उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा श्री उपेंद्र चौधरी जी, अध्यक्ष विकास शर्मा जी ,मेयर श्री रामपाल जी, भाजपा युवा नेता हिमांशु शुक्ला जी ने शिरकत की।

सिडकुल श्री गणेश महोत्सव जी के गणपति जी का विसर्जन बजाज प्लांट हेड अरुण टोंक जी, संजय सिंघल जी, श्रीखर सिंन्हा जी एवं श्री पी.बी.एस रावत जी की अध्यक्षता में आज दिनांक 23 सितंबर को गूलरभोज डम पर ढोल नगाड़ों के साथ सिडकुल परिवार ने गणपति बप्पा मौरया के साथ अगले बरस तू जल्दी आ” कहकर गणपति जी का आशीर्वाद लेकर विदा किया।

श्री गणपति महोत्सव के संयोजकों मे टाटा मोटर्स प्लांट हेड श्री श्रीनाथ शर्मा जी ,बजाज ऑटो फ्रंट हेड श्री अरुण टोंक जी ,टाइटन प्लांट हेड श्री संजय सिंघल जी , ऐसी. ई. डबलु. एस. प्रधान श्री श्रीकर सिंन्हा,श्री पी.बी.एस. रावत जी, श्री प्रदीप सांगवान, श्री अजय तिवारी, श्री हरनाम चौधरी, श्री राजेश मढान जी, श्री मनोज सक्सेना, श्री हरेंद्र पाठक, श्री अल.अम. जोशी, श्री तेजराम बघेल, रवि अग्रवाल जी, अनूप सिंह जी, संतोष रगोड़े जी, कुशल अग्रवाल जी,श्री हरीश गौरव जी, माहेश्वरी जी, दीपेश चौहान जी ,अनुरागम वत्स जी, अनित सिंह जी, ओम प्रकाश वर्मा जी,दीपक सोनी, विनीत शर्मा, शरद अग्रवाल जी, राजेश मिश्रा जी,नितिन गुप्ता जी, हिमांशु जी, मिलिंद जी,बालेंदु, यासमीन जी, अंशुमान कुशवाहा और समस्त सिडकुल बजाज ओटो, टाटा मोटर्स वंडर पार्क व अन्य सभी इकाइयां लगातार 12 वर्ष भी आपसी भाईचारे के साथ इतना भव्य और सुंदर गणपति महोत्सव बनाने के लिए सभी बधाई के पात्र है।


Spread the love