उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट घोषित हो गया है. जारी (Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025) कर दिया है. अपना-अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राएं वेबसाइट खोलने में जुटे हुए हैं.

Spread the love

ज्यादातर बच्चों को साइट खोलने में परेशानी हो रही है. उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं रिजल्ट के मुताबिक, 83.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 80.10 फीसदी लड़के और 86.20 फीसदी लड़कियां 12वीं की परीक्षा में पास हुए हैं. उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है.

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

– उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के परिणाम घोषित, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

Uttarakhand Board 10th Result 2025 Link – 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Link 12वीं का जल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तराखंड बोर्ड: 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट

दसवीं के टॉपरों की लिस्ट सामने आ गई है. कमल और जतिन नाम के दो छात्रों ने 10वीं में टॉप किया है. दोनों को 496/500 (99.20%) मार्क्स मिले हैं.

प्रथम स्थान

  • कमल सिंह चौहान, विवेकानंद VMIC मंडलसेरा, बागेश्वर
  • जतिन जोशी, HGS SVM IC कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल

द्वितीय स्थान: 495/500 (99.00%)

कनकलता, SVM IC न्यू टिहरी, टिहरी गढ़वाल

10वीं क्लास में कनकलता सेकेंड टॉपर रही हैं. वह न्यू टिहरी के SVM IC स्कूल की छात्रा हैं. उन्होंने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

तृतीय स्थान (संयुक्त): 494/500 (98.80%)

  1. दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त SVMIC, उत्तरकाशी
  2. प्रिया, CAIC अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग
  3. दीपा जोशी, PP SVMIC ननकमत्ता, ऊधम सिंह नगर

उत्तराखंड बोर्ड: 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट

अनुष्का राणा, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बडासी, देहरादून – 493/500 (98.60 फीसदी अंक) (प्रथम)

केशव भट्ट, S.P.I.C. करबारी ग्रांट, देहरादून (द्वितीय)

कोमल कुमारी, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर I.C., उत्तरकाशी (द्वितीय)

केशव भट्ट और कोमल कुमारी दोनों के 500 में से 489 (97.80 फीसदी) मार्क्स रहे हैं. इसीलिए दोनों सेंकेंड आए हैं.

आयुष सिंह रावत, S.V.M.I.C. आवास विकास, ऋषिकेश, देहरादून 484/500 (96.80 फीसदी) (तृतीय)

2 लाख से ज्यादा बच्चों ने दी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से आयोजित की गई परीक्षा में 2.23 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक बोर्ड परीक्षा हुई थीं. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 2,23,403 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें हाईस्कूल परीक्षा के लिए 1,13,690 छात्र-छत्राओं और इंटरमीडिएट की परीक्षा के 1,09,713 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था.


Spread the love