उत्तर प्रदेश के खनन धंधेबाज जबरन डंपर को अधिकारियों से छुड़ा ले गए। बताते चलें कि राजस्व व खनन विभाग की टीम कोसी नदी पार किसी जमीनी विवाद से वापस लौट रही थी। जहां से लौटते समय एनएच 74 पर अधिकारी चेकिंग करने लगे। उत्तर प्रदेश के खनन धंधेबाजों ने उन्हें रॉयल्टी चेकिंग के नाम पर उत्तर प्रदेश की सीमा का हवाला देते हुए डंपर छुड़ा ले गए। वहीं, टीम को बैरंग लौटना पड़ा। उधर, स्वार के भी एक अधिकारी ने खनन से लदे ओवरलोड डंपर को मिलक-नौखरीद ओवरब्रिज के नीचे सेमरा लाड़पुर के एक स्टोन क्रशर पर जाते हुए पकड़ लिया लेकिन यहां भी खनन धंधेबाज हावी हो गए और डंपर को छुड़ाने के लिए दवाब बना लिया। खनन धंधेबाजों के इकट्ठा होते ही अधिकारी और कर्मचारी सहम गए और डंपर को छोड़ दिया गया। खनन धंधेबाजों के क्षेत्र में हावी होने से तहसील प्रशासन के अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं।
Related Posts
- Avtar Singh Bisht
- February 16, 2024
- 0