
पांचवें दिन के खेल में भारतीय टीम पहली पारी में 260 रन पर सिमट गई। आकाशदीप और बुमराह की जोड़ी के बीच 47 रन की साझेदारी बनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस तरह कंगारू टीम ने भारत पर पहली पारी में 185 रन की लीड हासिल की।


इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए। आर अश्विन और हर्षित राणा की जगह रवींद्र जडेजा और आकाश दीप की टीम में वापसी हुई, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को शामिल किया गया।
अगर बात करें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड-टू-हड रिकॉर्ड की तो दोनों के बीच कुल 109 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें 46 टेस्ट मैच कंगारू टीम ने जीते, जबकि भारत ने 33 टेस्ट मैच जीते।
गाबा के मैदान के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है। इस मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें एक ही मैच भारत ने जीता है, जबकि 6 मैच में कंगारू टीम को जीत मिली। एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
India vs Australia 3rd Test: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वानी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोस हेजलवुड
प्रिंट मीडिया,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर
