उत्तराखंड राज्य कर विभाग ने राज्य में जीएसटी बकाएदारों और रिटर्न दाखिल न करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत विभाग ने तीन दिन में कुल 4 करोड़ रुपये वसूले हैं।

Spread the love

साथ ही 2577 व्यापारियों का जीएसटी पंजीकरण निलंबित किया गया है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राज्य कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल ने बताया कि राज्य में जीएसटी नियमों के अनुपालन और राजस्व वसूली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त ने बताया कि शासन स्तर पर राजस्व की स्थिति की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया।

अभियान के दौरान अकेले सोमवार को विभाग ने 1.52 करोड़ रुपये वसूले, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वाले 548 व्यापारियों का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा रिटर्न दाखिल न करने वाले 146 व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

डॉ. इकबाल ने स्पष्ट किया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। विभाग का मुख्य उद्देश्य है कि सभी व्यापारी समय पर जीएसटी रिटर्न दाखिल करें तथा करों का भुगतान सुनिश्चित करें, जिससे राज्य के राजस्व में वृद्धि हो सके। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे समय पर अपनी जीएसटी देनदारियों का निपटान करें, अन्यथा आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love