वक्फ संशोधन विधेयक को बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा. जिसके लिए सरकार ने सभी दलों से विमर्श कर लिया है. लेकिन विपक्ष इस बिल को लेकर लगातार आक्रामक रवैया अपनाए हुए हैं.

Spread the love

वहीं इस बिल को लेकर एनडीए के सभी दल एकजुट हो गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ये बिल को बुधवार को भी लोकसभा में पारित हो जाएगा. हालांकि इस दौरान विपक्षी दल सदन में भारी हंगामा कर सकते हैं.

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

सरकार के साथ जेडीयू टीडीपी

वक्फ बिल को लेकर एनडीए के प्रमुख सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) तेलुगु देसम पार्टी (TDP) समेत अन्य पार्टियां भी सरकार का मजबूती से समर्थन कर रही हैं. ऐसे में ये पार्टियां सदन में इस विधेयक के समर्थन में मतदान करेंगी. इस बिल को लोकसभा में पास कराने के लिए सत्ता पक्ष के पास पर्याप्त सख्या बल है. इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस बिल को बुधवार को ही लोकसभा राज्य सभा में आसानी से पारित करा लिया जाएगा.

एनडीए के सभी दल एकजुट- रिजिजू

वक्फ संशोधन विधेयक को सदन में पारिक कराने को लेकर संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि, इस विधेयक के समर्थन में एनडीए के सभी सभी दल पूरी तरह से एकजुट हैं. यही नहीं उन्होंने विपक्ष के भी कई सांसदों का समर्थन मिलने का दावा किया है. रिजिजू ने कहा कि बुधवार को 12 बजे प्रश्नकाल समाप्त होने के तुरंत बाद इस विधेयक को लोकसभा में पेश किया जाएगा.


Spread the love