इस बीच वह पुणे से पालघर आती-जाती रही और उसने मौलाना से मीठी-मीठी बातें करके उससे 14 लाख रुपये हड़प लिए।
प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
झूठी विधवा बनी आलिया
आलिया नाम की लड़की ने मौलाना से झूठ बोला कि उसके पति की मौत हो गई है। उसने इस मौलाना से शादी कर ली है। इसके बाद महिला एक साल तक इस मौलाना के साथ रही। उसने घर, कार, जेवर समेत 14 लाख रुपए की संपत्ति ठगी और तीसरे शख्स से शादी कर फरार हो गई। 59 वर्षीय मौलाना ने कोंढवा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मौलाना ने बताया कि आलिया 31 अगस्त 2023 से 15 दिसंबर 2024 तक करीब डेढ़ साल तक उसके साथ रही। शादी के दौरान आलिया पुणे और पालघर आती-जाती रहती थी। मौलाना को जब पता चला कि आलिया ने तीसरी शादी कर ली है तो उसने उससे इस बारे में पूछा। यह सुनते ही वह भड़क गई। उसने मौलाना को गाली देना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
थाने में की शिकायत
आलिया के फरार होने के बाद वह सीधे थाने पहुंचा और विस्तृत शिकायत दर्ज कराई। मौलाना ने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल में उसने आलिया पर खूब पैसे लुटाए। वह पुणे से पालघर नियमित आती-जाती रहती थी। इस दौरान उसने उससे खूब पैसे ऐंठ लिए।