उत्तराखंड के तीन मुख्यमंत्री रह चुके हैं छात्रसंघ अध्यक्ष, उत्तराखंड की राजनीतिक में छात्र संघ अध्यक्षों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। चाहे वह कांग्रेस पार्टी हो या फिर भारतीय जनता पार्टी छात्र राजनीति से अपना करियर बनाने वाले उत्तराखंड की राजनीतिक में शीर्ष पद पर पहुंचे हैं ।वही राज्य मंत्री स्तर के नेता भी ज्यादातर छात्र राजनीतिक से उभर कर आए हैं, मंडी समिति अध्यक्ष किच्छा कमलेंद्र सेमवाल ने अपनी पारी रुद्रपुर छात्रसंघ अध्यक्ष से शुरू की वहीं राजकुमार ठुकराल पूर्व विधायक रुद्रपुर छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। खटीमा छात्र संघ अध्यक्ष के द्वारा अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले आज मंडी समिति खटीमा के अध्यक्ष हैं। उत्तराखंड में छात्र राजनीति का गहरा प्रभाव रहा है राम सिंह खेड़ा भी छात्र राजनीति से विधायक का सफर कर रहे हैं। उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव को लेकर हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम से अवतार सिंह बिष्ट किया रिपोर्ट। छात्र संघ चुनाव में विजय श्री हासिल कर अपना परचम लहराने वाले नेताओं का रहती है स्थानीय विधायक मंत्रियों की नजर, ६० बसंत पाकर चुके छात्र नेता भी उत्तराखंड की राजनीति . युवाओं की तरह सक्रिय भूमिका में,

Spread the love

छात्र राजनीति ने उत्तराखंड को ऐसे राजनीतिक दिग्गज , जिन्होंने देश-दुनिया में उत्तराखंड की विशेष पहचान स्थापित की। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत, हेमवती नंदन बहुगुणा और मुरली मनोहर जोशी ने छात्र जीवन में ही राजनीति का ककहरा सीखा।

एनडी तिवारी समेत प्रदेश के चार पूर्व मुख्यमंत्री छात्रसंघ के महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।

आजादी के आंदोलन से लेकर राज्य निर्माण आंदोलन का केंद्र छात्र राजनीति रही है। पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी, नित्यानंद स्वामी, भगत सिंह कोश्यारी और तीरथ सिंह रावत छात्र संघ के महत्वपूर्ण पदों पर रहे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत और वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं। छात्र राजनीति से निकलकर कैबिनेट मंत्री और विधायक बने नेताओं की भी लंबी फेहरिस्त है।

छात्र राजनीति में धनबल का दुष्प्रभाव
90 के दशक तक छात्र नेता बिना किसी दल के चुनाव लड़ते थे। छात्रहितों के लिए संघर्ष करने के साथ ही ज्वलंत सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक समस्याओं पर बड़े स्तर पर छात्र आंदोलन होते थे। छात्र राजनीति में राजनीतिक दलों के दखल के बाद धनबल का दुष्प्रभाव बढ़ने लगा। छात्रों की सृजनात्मक और संघर्षशील राजनीति का पतन होने लगा। छात्र आंदोलनों के माध्यम से छात्र नेताओं की भूमिका महज विवि और महाविद्यालयों में होने वाले छात्रसंघ चुनाव तक सिमट कर रह गई।

छात्र संघ के महत्वपूर्ण पदों पर रहे पूर्व सीएम

  • नारायण दत्त तिवारी – 1947 में इलाहबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष बने।
  • नित्यानंद स्वामी – 1950 में डीएवी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए।
  • भगत सिंह कोश्यारी – 1961 में अल्मोड़ा कॉलेज में छात्र संघ महासचिव चुने गए।
  • तीरथ सिंह रावत – 1992 में हेमवती नंदन बहुगुणा विवि में छात्र संघ अध्यक्ष बने।

Spread the love