रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में इन दिनों बवाल मचा हुआ है। घर में पहले दिन से घर के काम को लेकर अक्सर ही कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा देखने के लिए मिल रहा है। वहीं, अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लेकर हेडलाइन्स में हैं।

Spread the love

दरअसल, शिवानी कुमारी बिग बॉस के घर में आने के बाद से ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। कभी अरमान मलिक और उनकी पत्नियों के साथ अपनी दोस्ती को लेकर तो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पौलोमी दास के साथ बहस को लेकर। शिवानी ने पौलमी दास के कपड़ों पर कमेंट किया था तो उनके बीच बहस देखने के लिए मिली थी। ऐसे में हाल ही के एपिसोड में शिवानी को बिग बॉस ने को-कंटेस्टेंट्स से माफी मांगने की सजा दी तो वो बेहोश गईं। नए प्रोमो के मुताबिक, बिग बॉस ने शिवानी कुमारी और रणवीर शौरी को सभी घरवालों से माफी मांगने की सजा दी थी। रणवीर ने हाथ जोड़कर सभी से माफी मांगी।

हिंदुस्तान Global Times/। प्रिंट मीडिया: शैल Global Times /Avtar Singh Bisht ,रुद्रपुर, उत्तराखंड

लेकिन, वहीं शिवानी रोने लगीं और बिग बॉस से कहती नजर आईं कि वो कोई भी टास्क करेंगी लेकिन किसी से माफी नहीं मांगेंगी। इसके बाद वो लगातार बोलते और रोते-रोते अचानक से बेहोश हो जाती हैं। रणवीर शौरी और बाकी लोग उन्हें होश में लाने की कोशिश करते हैं। फिर अरमान मलिक उन्हें गोद में उठाकर मेडिकल रूम में लेकर जाते हैं।

कैसे शुरू हुई शिवानी और पौलमी में बहस

अगर पौलमी दास और शिवानी कुमारी के बीच हुई बहस के बारे में बात की जाए तो हाल ही के एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि शिवानी ने पौलमी दास की लो नेकलाइन ड्रेस पर कमेंट किया था। उन्होंने कहा था, ‘वो इतने डीप नेक कपड़े कैसे पहन लेती हैं? यहां तक कि थोड़ी कम नेकलाइन भी मुझे मंजूर नहीं है। ये लोग हाई क्लास हैं।’ इसके बाद एक वीडियो क्लिप सामने आई थी, जिसमें विशाल पांडे और अरमान को झगड़ते हुए देखा गया था। इसे लेकर पौलमी ने शिवानी से पूछा था कि क्या ये अभी भी हो रहा है? इसके जवाब में शिवानी ने कहा था कि जाकर खुद देख लो, मुझे कैसे पता चलेगा?

फिर शिवानी की बात को सुनकर पौलमी को गुस्सा आ जाता है और उन्होंने शिवानी को ठीक से बोलने के लिए कहा। इसके बाद इनके बीच तीखी नोकझोंक हो गई और इसी बीच शिवानी ने उनसे कहा कि वो उनसे बात ना करें और चली जाएं। शिवानी ने कहा, ‘मत करो बात, तुम जैसी लड़कियां तो..।’ इससे दोनों के बीच और भी तीखी नोकझोंक होने लगी।


Spread the love