जाम की समस्या का स्थाई समाधान हो,,,,कुंवरहल्द्वानी,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने विशेष कर गर्मी के सीजन मैं जाम की समस्या के स्थाई समाधान की मांग की है,उन्होंने कहा गुलाब घाटी ,कैंची धाम अन्य संवेदन शील जगहों को चिन्हित कर बायपास बनाए जाय, वीआईपी लोगों को इस गर्मी के सीजन मैं अगर बहुत जरूरी हो तो रात के समय आना जाना चाहिए,कुंवर ने कहा कि जाम से आम जनता के अलावा होटल कारोबारी ,दुकानदार,पर्यटक, सब प्रभावित हो रहे हैं,उन्होंने कहा जाम से निजात के लिए वैकल्पिक और स्थाई योजना बनानी होगी,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने एक बैठक कर कहा शहर के बजाय बाय पास बनाए जाएं,प्रदेश प्रभारी जगमोहन चिलवाल,राजकुमार केसरवानी, आफताब हुसैन, जगजीत सिंह चड्ढा, अजय कृष्ण गोयल,नेत्र बल्लभ जोशी, बृज मोहन सिजवाली, हर्ष जलाल, मनोज खुल्बे,भास्कर सुयाल,राकेश अग्रवाल,आदि सामिल थे,

Spread the love

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंटिंग मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स /संपादक अवतार सिंह बिष्ट , रूद्रपुर, उत्तराखंड


Spread the love