देहरादून घायल बदमाश को पुलिस ने पकड़कर उपचार के लिए प्रेमनगर अस्पताल भेजा। यह बदमाश थाना क्लेमेंटाउन का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर, अनैतिक देह व्यापार सहित 14 गंभीर अपराध दर्ज हैं
मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पास से एक पल्सर मोटरसाइकिल, 315 बोर का देसी तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
Related Posts
सुगम और शहरों में तैनाती के लिए जद्दोजहद के बजाय अध्यापक बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मशक्कत करते तो परीक्षार्थियों का परिणाम बेहतर होता। इस बार उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल का परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत और इंटर का 82.62 प्रतिशत रहा, जबकि हल्द्वानी विकासखंड के कई स्कूल का परीक्षा 50 फीसदी से भी कम रहा।
- Avtar Singh Bisht
- May 4, 2024
- 0
रुद्रपुर, 03 सितम्बर, 2024 आये दिन मदिरा की दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायत प्राप्त होने पर गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह को उप जिलाधिकारियों को मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के निर्देशों पर काशीपुर, रूद्रपुर, किच्छा में उप जिलाधिकारियों द्वारा टीम के साथ देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे काशीपुर में उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह द्वारा देशी मदिरा की दुकान जसपुर खुर्द, चैती चौराहा, अनन्या होटल के सामने व विदेशी मदिरा की दुकान स्टेडियम चौराहा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देशी मदिरा की दुकान जसपुर खुर्द, चैती चौराहा व विदेशी मदिरा की दुकान निकट स्टेडियम चौराहा में ओवर रेटिंग पायी गयी साथ ही दुकानों में स्टांक पंजिका भी अपडेट नही पायी गयी। उप जिलाधिकारी द्वारा अनुज्ञापियों के विरूद्ध अर्थदण्ड की संस्तुति की गयी।इसी तरह रूद्रपुर में उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने टीम के साथ गनिहार खेड़ा रोड जाफरपुर के पास विदेशी मदिरा की दुकान, गल्ला मण्डी, अटरियां सिडकुल रोड, ट्रांजिट कैम्प, गाबा चौक विदेशी मदिरा की दुकान के औचक निरीक्षण के दौरान बीयर व विदेशी मदिरा में आवर रेटिंग पायी गयी। उप जिलाधिकारी द्वारा अनुज्ञापियों के विरूद्ध अर्थदण्ड की संस्तुति की गयी।उप जिलाधिकारी किच्छा कौस्तुभ मिश्र द्वारा बाईपास किच्छा व डीडी चौक किच्छा में विदेशी मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया गया जिनमे निर्धारित रेट से अधिक दरों पर विक्री की जाती पायी गयी तथा स्टांक रजिस्टर की जांच के दौरान स्टांक मेंटेन नही पाया गया। दोनो दुकान अनुज्ञापियों पर अर्थदण्ड लगाते हुए जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गयी।
- Avtar Singh Bisht
- September 3, 2024
- 0