उधमसिंह नगर जिले में कल सोमवार (11 सितंबर) को स्कूलों में छुट्टी रहेगी. जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए हैं.

Spread the love

जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार आंगनबाड़ी सहित कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं मौसम विभाग ने भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि जनपद ऊधम सिंह नगर में 9 सितंबर की रात से लगातार हो रही बारिश और भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 10 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 11 सिंतबर को जनपद उधम सिंह नगर में कहीं-कही गर्जन के साथ भारी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली चमकने तीव्र वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है. अतः भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी चेतवानी को देखते हुए 11 सितंबर सोमवार को ऊधम सिंह नगर के समस्त शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में 1 दिन का अवकाश घोषित किया जाता है.

उधमसिंह नगर में बारिश को देखते हुए 11 सितंबर को स्कूलों की रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किया आदेश

इसके साथ ही इस आदेश में कहा गया है कि मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधम सिंह नगर उपरोक्तानुसार समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, ऊधम सिंह नगर के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवायेंगें.

वहीं उत्तराखंड के चंपावत और पिथौरागढ़ जिले की जीवनरेखा कही जाने वाली टनकपुर-पिथौरागढ़ बारहमासी सड़क मूसलाधार बारिश के कारण करीब आधा दर्जन स्थानों पर हुए भूस्खलन की वजह से पिछले 10 घंटे से बंद रहा. सड़क बंद होने के कारण उस पर यातायात ठप हो गया है और सैकड़ों यात्री और वाहन जगह-जगह फंसे रहे. इसके साथ ही मौसम विभाग के बारिश के पूर्वानुमान के चलते जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने सोमवार को कक्षा एक से 12 तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए हैं.


Spread the love