आज सुबह फिलिस्तीनी हथियारबंद लड़ाकों ने गाजा पट्टी से इजराइल में भारी बमबारी के साथ घुसपैठ कर दी. हमास के चरमपंथियों ने इजराइल पर एक के बाद एक इतने रॉकेट हमले किए कि गुस्साए इजराइल को तुरंत युद्ध का ऐलान करना पड़ा. इस्लामी गुट हमास ने ‘ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड’ के आरंभ होते ही इजराइल को एक-दो नहीं बल्कि कुल 5000 रॉकेट हमलों से लहुलूहान कर डाला.

Spread the love

इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने भी हमास चरमपंथी संगठन की जुर्रत को देखते हुए कमर कस ली है और सैनिकों को हर मोर्चे पर डटकर तैनात रहने का आदेश जारी किया है. लड़ाकों के हमला बोलते ही इजराइल में आम लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है. हालांकि इजराइल के सैनिक भी अचानक आई इस चुनौती का मजबूती से सामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी तमाम वीडियोज़ का सैलाब आ गया है, जिनको देखकर आप इजराइल के मौजूदा हालातों का अंदाजा लगा सकते हैं. आइए इजराइल और हमास के बीच छिड़े इस युद्ध से जुड़े कुछ वीजियोज़ पर नजर डालें.

कौन देता हमास को फंड?

इजरायल का दावा है कि तमाम इस्लामिक मुल्क हमास की फंडिंग करते हैं. सबसे बड़ा नाम कतर है. मीडिया रिपोर्ट कहती है कि कतर अकेले हमास को 1.8 अरब डॉलर से ज्यादा का मदद दे चुका है. हमास के सपोर्टर दुनियाभर में हैं और उसे ठीक ठाक डोनेशन भी देते हैं. अब इसी हमास ने शक्तिशाली इजलायल को आंख दिखाने की जुर्रत की है और अब वहां भीषण युद्ध के हालात बन गए हैं.

रूस और अमेरिका का नाम भी आया सामने

कोई कह रहा है कि इस हमले के पीछे रूस का दिमाग है तो कोई अमेरिका को जिम्मेदार ठहरा रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक ने इस हमले में अमेरिका का हाथ बताया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकन टैक्सपेयर हमास की फंडिंग करते हैं. वहीं सबसे ज्यादा चर्चा कतर की हो रही है क्योंकि हमले के बाद हमास के चीफ दोहा में जश्न मनाते नजर आए. हमास के पास हथियारों का जखीरा. उसके पास हथियार बनाने की तकनीक ईरान से आई है. इस हमले के बाद ईरान की संसद में खुशी मनाई गई.

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स ,अवतार सिंह बिष्ट, जर्नलिस्ट फ्रॉम उत्तराखंड, अध्यक्ष- उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद

इजरायल की धरती पर कैसे पहुंचे हमास के चरमपंथी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार की सुबह हमास के चरमपंथियों ने इजरायल के सात शहरों में अचानक से रॉकेट से हमला कर दिया. हमास ने तीन फ्रंट से इजरायल के ठिकानों को निशाना बनाया. कहीं राकेट बरसाए को कहीं इजरायल के इलाकों में घुसकर फायरिंग की. हमास के हमले के बाद इजरायल की सेना भी एक्शन में हैं. दोनों के बीच जबरदस्त तनाव है. बता दें कि यह केवल आमने सामने की लड़ाई नहीं है. हमास के लड़ाके कई इलाकों में इजरायली सेना को बंधक बना रहे हैं. इजरायल में छिड़ी आर-पार की इस जंग का बड़ा सेंटर गाजापट्टी है.

हमास ने इजरायल पर दागे 7000 रॉकेट

हमास ने इजरायल पर एक-दो नहीं बल्कि सात हजार से अधिक रॉकेट दागे. इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाया. रॉकेट हमला गाजा की तरफ से किया गया. हमले के बाद इजरायल में अफरा-तफरी का माहौल है. हमले के बाद इजरायल में भगदड़ मच गई. हजारों की संख्या में लोग भागते नजर आए. हमले के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है.


Spread the love