
भारत में भी इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी होती रही है. कई मौकों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दर्शाती नजर आई हैं. वहीं प्रियंका गांधी ने इसको लेकर मंगलवार को एक ट्वीट किया और इजरायल पर गंभीर आरोप लगाए कि उसने 60 हजार से ज्यादा लोगों की हत्या की है, जिनमें 18,430 बच्चे शामिल हैं. प्रियंका के इस पोस्ट का अब इजरायली राजदूत ने जवाब दिया है.।✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)

कांग्रेस सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा, “इजरायल नरसंहार कर रहा है. उसने (इजरायल) 60 हजार से ज्यादा लोगों की हत्याएं की हैं, जिनमें से 18,430 बच्चे हैं. सैकड़ों लोगों को भूखा मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिनमें कई बच्चे भी हैं. कई लोगों को भूखा मारने की धमकी भी दी जा रही है.” इस ट्वीट में प्रियंका ने भारत सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि इन अपराधों को चुप्पी और निष्क्रियता के जरिए सक्षम बनाना भी एक अपराध है. प्रियंका ने कहा कि यह शर्मनाक है कि भारत सरकार चुप है, जबकि इज़रायल फिलिस्तीन के नागरिकों पर यह कहर बरपा रहा है.
प्रियंका गांधी ने मंगलवार को जब गाजा में आम लोगों की हत्याओं के आरोप इजरायल पर लगाए, भारत में इजरायल के राजदूत रेवुएन अजार ने उनको कड़ा जवाब दिया. अजार ने प्रियंका पर गलतबयानी करने का आरोप लगाया.


