इसमें उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल व राजस्थान आदि राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के गंगा स्नान को पहुंचने पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
शनिवार को तैयारियों और योजनाओं को परखने के लिए एडीजीपी एपी अंशुमान और आइजी गढ़वाल करण सिंह नाग्नयाल मेला कंट्रोल रूम और सीसीआर पहुंचे। बैठक में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने स्नान पर्व पर यातायात व भीड़ नियंत्रण का खाका खींचते हुए बैकअप प्लान की चर्चा की।
एडीजी अंशुमान ने कहा कि स्नान पर्व चुनाव की तैयारियों के बीच होने के चलते यह पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण है। घाटों से भीड़ का आवागमन लगातार बना रहे। ताकि एक ही जगह भीड़ का दबाव न रहे। आइजी नाग्नयाल ने मेला क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाने और मनसा देवी, चंडी देवी रोपवे का भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी क्राइम व यातायात पंकज गैरोला सहित सभी क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व यातायात निरीक्षक मौजूद रहे।