
उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के दिग्गज नेता बब्बर गुरुंग के निधन पर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक और पूर्व कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
बब्बर गुरुंग को राज्य आंदोलन का एक नंबर का नेता बताते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उन्होंने राज्य आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग दिया।
उन्होंने कहा कि उनके निधन से उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन ने और उत्तराखंड की जनता ने अपना एक शानदार नेता खो दिया है।
