आज 22/7/2024 भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों प्रतिनिधिमंडल पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में एस पी सिटी ‌श्री प्रकाश चन्द्र से मिलकर भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बानना तथा खनरयू के ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस प्रशासन जिम्मेदार लोगों अपराधियों को पकड़ने के बजाय पीड़ित के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं जो अपराधियों के हौसले बुलंद करता है

Spread the love

22/7/2024 भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों प्रतिनिधिमंडल पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने बताया कि ग्रामीण बानना निवासी जानकी पलड़िया ने आरोप लगाया कि दो माह पूर्व टैक्सी एक्सीडेंट दिखा कर मारा गया है।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर ,उत्तराखंड

पुलिस प्रशासन उनकी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है अभी 15 दिन पहले कमल कफलटिया के ऊपर जाने लेवा हमला किया गया लेकिन अधिकारियों ने उल्टा उसके उपर झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया है अगर पुलिस प्रशासन जिम्मेदार अधिकारी एक सप्ताह में दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया तो बड़े आन्दोलन के साथ एस एस पी कार्यालय का घेराव किया जायेगा जरूर पड़ने पर मात्र शक्ति आमरण अनशन शुरू करेंगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की होगी । हरीश ‍पनेरू ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। हरीश पनेरु ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है या तो दोषियों को पर कार्रवाई हो। अन्यथा आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। आपको अवगत करा दें। पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरु के द्वारा भीमताल ही नहीं उधम सिंह नगर के अंदर भी जब-जब शासन प्रशासन के द्वारा मूल निवासियों पर अत्याचार या फिर उनकी अनदेखी होती है। हरीश पनेरु ने अपनी आवाज बुलंद कर क्षेत्र वासियों को न्याय दिलाने का कार्य किया है। आज फिर से हरीश पनेरू की चेतावनी नैनीताल पुलिस प्रशासन पर क्या असर डालती है ।यह तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन इतना जरूर है ,हरीश पनेरु ने जो आवाज उठाई है, वह नैनीताल ही नहीं देहरादून तक जाएगी।इस अवसर पर एन एस बर्गली ओखलाकांडा नवीन कैड़ा नवीन पनेरु सामाजिक कार्यकर्ता बानना हिमांशु पलड़िया कमल कफलटिया गोपाल सम्भल मनोज पनेरु जानकी प्रसाद पलड़िया सुभाष पलड़िया पंकज परगांई दर्जनों ग्रामीणों उपस्थिति थे


Spread the love