
आज दिनांक 31.01.2025 दिन गोपाल सिंह पटवाल जी द्वारा 15 वें वर्ष भी विभिन्न स्कूलों की एक लिखित सामान्य ज्ञान परीक्षा 2024′ का आयोजन 24 नवम्बर 2024 दिन रविवार को किया गया था, जिसमें शहर के 22 प्रतिष्ठित स्कूलो के 278 छात्र-छात्राओं में से 247 छात्र-छात्राएँ ने प्रतिभाग किया।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
सर्वप्रथम दीप-प्रज्जवलन के साथ आज के मुख्य अतिथि श्री संजय सिंह प्रबन्धक मोनार्ड पब्लिक स्कूल गदरपुर, विद्यालय के प्रबन्धक श्री गोपाल सिंह पटवाल और विद्यालय सचिव श्रीमती सुधा पटवाल, श्री रोशन अरोरा, श्री कुन्दन सिंह राठौर प्रधानाचार्य यूनिट लॉ कालेज रुद्रपुर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० श्वेता मंडवाल आदि ने सरस्वती और गणेश वन्दना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। आज के कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में श्री राम प्रकाश गुप्ता, श्री सत्य प्रकाश चौहान, श्री अनिल परिहार श्री राजेन्द्र सिंह बोरा, समित कोषाध्यक्ष श्री सुधाकर बिष्ट, श्रीमती राधा बिष्ट श्री सुधांशु पटवाल आदि थे। लिखित सामान्य ज्ञान परीक्षा 2024 को सफल बनाने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० श्वेता मढवाल ने सभी विद्यालयों से आए हुए सभी प्रबन्धको, प्रधानाचार्यों, अथितियों, अध्यापक-अध्यापिकाएँ सहित अभिभावक का धन्यवाद किया और जीवन में सामान्य ज्ञान के महत्य के बारे में बताया। विद्यालय के बच्चों ने योगा, पहाड़ी, पंजाबी, गुजराती, कविता, नाटक आदि मनमोहक नृत्यों से सभी अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। लिखित सामान्य ज्ञान परीक्षा 2024 के सभी स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मैडल के साथ पुरूस्कार वितरण किया गया। लिखित सामान्य ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान आर्शीवाद तिवारी कक्षा 8 विजडम पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान कुमुद कुमार कक्षा 7 ट्रेण्डर सोल्स पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान परी सिंह कक्षा-8 स्टोन रिज इष्टरनेशनल स्कूल में प्रात्त किया। अन्य स्थान पाने वालों में चतुर्थ काव्या गुसाई कक्षा-7 स्टोन रिज इण्टरनेशनल स्कूल, पंचम हर्षिता जोशी कक्षा-8 ट्रेण्डर सोल्स पब्लिक स्कूल, छठा वंश मण्डल कक्षा-8 सेण्ट मैरी सीनियर सेकड्ररी स्कूल, सातवीं उदित कुमार कक्षा-8 विजडम पब्लिक स्कूल, आठवाँ नैतिक पंत कक्षा-6 स्टोन रिज इण्टरनेशनल स्कूल, नौवों अर्थवा कौशिक कक्षा-8 सेण्ट गैरी सीनियर सेकङ्गरी स्कूल, अदिति मिश्रा कक्षा-8 दी आर्क्सफोर्ड एकेडमी रूद्रपुर ने प्राप्त किया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक श्री गोपाल सिंह पटवाल ने सभी अथितियों, प्रबन्धको और प्रधानाचार्यों का धन्यवाद किया। कार्यकम का संचालन श्रीमती निधि पाण्डेय, श्रीमती प्रोमिष्ठा दास और साक्षी शर्मा ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापक-अध्यापिकाए सहित अभिभावक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के मुख्य प्रधानाध्यापिका श्रीमती उषा मिश्रा, श्री महेन्द्र कुमार, देव मण्डल, अजय मिश्रा, विमल चौधरी, प्रियंका पंत, श्रीमती अंजलि रावत, गीला अधिकारी श्रीमती टीना दास, श्रीमती मंजू नेगी, नौक अधिकारी, श्रीमती रेनु जोशी, प्रेमलता सिंह, आदि शिक्षका शिक्षिकाएं ने विशेष योगदान दिया।
नरेन्द्र सिंह रावत
