आज दिनांक 09/11/2024 राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता के रोवर- रेन्जर और एन0 एस0 एस0 के छात्र- छात्राओं द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन हुआ। छात्र- छात्राओं की रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर नानकमत्ता बाजार से होती हुई वापस महाविद्यालय आई। रैली मैं छात्र- छात्राओं ने समाज को नशामुक्त करने हेतु सलोगन लगाए कुछ छात्राओं द्वारा नशामुक्त के पोस्टर भी बनाये। रैली मैं लगभग 60 छात्र- छात्राओं ने अनुकरणीय भूमिका निभाई।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अंजला दुर्गापाल ने रैली का मार्गदर्शन किया। उक्त रैली मैं प्रो0 विद्या शंकर शर्मा , प्रो0 मृतुन्जय शर्मा, डॉ0 दर्शन मेहता, डॉ0 ललित बिष्ट, डॉ0 मीनाक्षी, विपिन थापा, सुनील आदि मौजूद रहे।