Video Player
00:00
00:00






- साहब सिंह/हितबद्ध व्यक्ति दिनेश रोड छत्तरपुर में 05 दुकान का निर्माण।
- श्री मनोज कुमार, दिनेशपुर रोड कालीनगर 02 दुकानों का निर्माण।
- श्री कृष्ण चन्द्र बडोला/हितबद्ध व्यक्ति दिनेशपुर रोड 06 दुकानों का निर्माण
- कुवर सिंह बिष्ट/हितबद्ध व्यक्ति 05 दुकान का निर्माण |
- पूनम/हितबद्ध 01 दुकान का निर्माण |
- पवित्र कुमार दुर्गा स्टेट दिनेशपुर रोड जयनगर में व्यवसायिक निर्माण भूतल |
उपाध्यक्ष, श्री रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही गतिमान रहने हेतु अवगत कराया गया एवं आमजन/कालोनाईजरों से यह अपील की गयी कि विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास की कार्यवाही करें। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा आमजन से यह भी अनुरोध किया जाता है कि भूखण्ड को क्रय करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उक्त कालोनी का विधिवत मानचित्र प्राधिकरण से विकासकर्ताध्विक्रेता द्वारा स्वीकृत करवाया गया हो, ताकि वे भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचे रहें। प्राधिकरण की ओर से अवर अभियंता एवं अन्य प्राधिकरण कर्मचारी आज की कार्यवाही में सम्मिलित रहे।
