आज दिनांक 6/ 2/ 2024 को खटीमा क्षेत्र के प्रमुख राज्य आंदोलनकारी कैप्टन शेर सिंह दिगारी की अध्यक्षता में क्षेत्र के चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की एक बैठक उनके आवास में संपन्न हुई । जिसका संचालन प्रदेश महामंत्री भगवान जोशी ने किया । बैठक में धामी सरकार द्वारा प्रदेश में ucc लागू करने के निर्णय का स्वागत किया गया तथा चालू सत्र में 10 प्रतिशत आरक्षण को विशेष सत्र में पास करने के निर्णय का भी स्वागत किया गया ।बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर में धामी सरकार के सभी जनहित के फैसलों पर खुशी जाहिर की तथा उन्हें एक एक्शन टेकन मुख्यमंत्री बताया गया। समस्त उपस्थित राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की कि उनके द्वारा गत दिवस 1 सितंबर खटीमा , 2 सितंबर मसूरी, 2 अक्टूबर मुजफ्फरनगर (रामपुर तिराहे) के शहीद मंचों से आंदोलनकारियों के पक्ष में की गई समान पेंशन की घोषणा तथा वंचितों के चिन्हिकरण की घोषणा को अमल में लाने का आग्रह किया तथा उम्मीद जताई कि भाजपा सरकार उनकी उपरोक्त लंबित मांगों पर लोकसभा चुनाव से पूर्व ही निर्णायक फैसला लेगी।मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक निर्णय ucc तथा राज्य आंदोलनकारियों के संदर्भ में लिए जा रहे जनहित के फैसले पर खटीमा गोली कांड के याचिकाकर्ता मोहनचंद, एडवोकेट गोपाल सिंह बिष्ट, प्रकाश तिवारी , सुरेश बिष्ट, भैरव दत्त पांडे , सुरेश चंद्र , आलोक गोयल , सर्वेश पाठक, मनोज ओली , हीरा राजपूत , प्रकाश चंद्र, उमेद सिंह, बहादुर रावत, विशन नाथ सहित अनेक लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए निर्णय का तहे दिल से स्वागत किया है ।

Spread the love

Hindustan Global Times ll
शैल ग्लोबल टाइम्स।।
अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड।
Hindustan Global Times ll
शैल ग्लोबल टाइम्स।।
अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड।

आज दिनांक 6/ 2/ 2024 को खटीमा क्षेत्र के प्रमुख राज्य आंदोलनकारी कैप्टन शेर सिंह दिगारी की अध्यक्षता में क्षेत्र के चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की एक बैठक उनके आवास में संपन्न हुई ।

जिसका संचालन प्रदेश महामंत्री भगवान जोशी ने किया । बैठक में धामी सरकार द्वारा प्रदेश में ucc लागू करने के निर्णय का स्वागत किया गया तथा चालू सत्र में 10 प्रतिशत आरक्षण को विशेष सत्र में पास करने के निर्णय का भी स्वागत किया गया ।
बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर में धामी सरकार के सभी जनहित के फैसलों पर खुशी जाहिर की तथा उन्हें एक एक्शन टेकन मुख्यमंत्री बताया गया। समस्त उपस्थित राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की कि उनके द्वारा गत दिवस 1 सितंबर खटीमा , 2 सितंबर मसूरी, 2 अक्टूबर मुजफ्फरनगर (रामपुर तिराहे) के शहीद मंचों से आंदोलनकारियों के पक्ष में की गई समान पेंशन की घोषणा तथा वंचितों के चिन्हिकरण की घोषणा को अमल में लाने का आग्रह किया तथा उम्मीद जताई कि भाजपा सरकार उनकी उपरोक्त लंबित मांगों पर लोकसभा चुनाव से पूर्व ही निर्णायक फैसला लेगी।
मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक निर्णय ucc तथा राज्य आंदोलनकारियों के संदर्भ में लिए जा रहे जनहित के फैसले पर खटीमा गोली कांड के याचिकाकर्ता मोहनचंद, एडवोकेट गोपाल सिंह बिष्ट, प्रकाश तिवारी , सुरेश बिष्ट, भैरव दत्त पांडे , सुरेश चंद्र , आलोक गोयल , सर्वेश पाठक, मनोज ओली , हीरा राजपूत , प्रकाश चंद्र, उमेद सिंह, बहादुर रावत, विशन नाथ सहित अनेक लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए निर्णय का तहे दिल से स्वागत किया है ।


Spread the love