



चलाया गया जिसमें उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी मैडम सहायक नगर राजू नबियाल मैम si कुलदीप सर सिटी मैनेजर मनोज कर्नाटक सर नगर निगम से पर्यावरण सुपरवाइजर गौतमजी कारण दानू जी लक्ष्मण जी अन्य टीम और नारी शक्ति जॉन टू आर एस इंटरप्राइजेज से रेनू शर्मा ममता नेगी किरोला और अन्य कर्मचारी सम्मिलित है और और 10:30 बजे के बाद नगर निगम नगर निगम में महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल को जिला अधिकारी उदय वीर जी माननीय विधायक शिव अरोड़ा जी माननीय पूर्व मेयर रामपाल जी माननीय नगर आयुक्त दुर्गा पाल जी द्वारा रिबन काटकर ओपनिंग करी और do टू door जाने वाली कूड़ा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर भेजा गया .



और इसके साथ सभागार में सीसीएल लोन पट्टे और कई स्कीमों का लाभ और सफ़ाई कर्मचारियों को पुस्सकित किया गया
मैं रेनू शर्मा माननीय पुष्कर सिंह धामी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने नए आधार संगठन की महिलाओं की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं और आशा करती हूं कि वह इसी तरह महिलाओं के सम्मान के लिए हमेशा खड़े रहे 💐💐
