आज छठ पूजा के अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों छठ पूजा घाट पर पहुंचकर सभी को छठ पूजा की बधाई दी!

Spread the love

आज छठ पूजा के अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों छठ पूजा घाट पर पहुंचकर सभी को छठ पूजा की बधाई दी!

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि चढ़ते सूरज से जुड़ी संभावनाओं पर मुग्ध रहने वाली इस दुनिया में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहॉं ढल रहे सूर्य को भी पूरी कृतज्ञता के साथ अपनी श्रद्धा निवेदित करने की परंपरा है। प्रकृति को समर्पित चार दिवसीय महापर्व छठ के दौरान आज सूर्य की सांध्य आराधना का दिवस है। आज शाम जल में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य से मंगल-कामना की तैयारी कर रहे आप सभी व्रतियों का सौभाग्य अचल रहे, अनुष्ठान का अभीष्ट सभी इष्ट-मित्रों तक अवश्य पहुँचे तथा समस्त सदिच्छाएँ पूर्ण हों।
किच्छा के नमक फैक्ट्री, चीनी मिल, किशनपुर, तुर्कागोरी, आनंदपुर, राघवनगर, इंदरपुर, प्रतापपुर, कनकपुर, नारायणपुर, रामेश्वरपुर, लालपुर समेत दर्जनों छठ घाट पहुंचकर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने छठी मैया का आशीर्वाद लिया!


Spread the love