आज जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन पर गदरपुर खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में पिरामल फाउन्डेशन तथा उनके कॉलेब्रेटिव पार्टनर आन चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक के सभी छात्रों ( उपस्थित बच्चों की संख्या 147) को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में जागरुक किया गया।

Spread the love

  आज जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन पर गदरपुर खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में पिरामल फाउन्डेशन तथा उनके कॉलेब्रेटिव पार्टनर आन चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक के सभी छात्रों ( उपस्थित बच्चों की संख्या 147) को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में जागरुक किया गया। आन चैरिटेबल ट्रस्ट की को – फाउंडर नमिता जी व आईआईएम काशीपुर के इंटर्न संजना, ऋद्धि, राहुल और ऋगवेद पाठक ने एक्सपीरिएंशियल लर्निंग के तहत पिरामल फाउंडेशन व विद्यालय की सहयोगता से कार्यक्रम को आयोजित किया। आन चैरिटेबल ट्रस्ट संवेदनशील विषयों पर समाज में खुलकर बात करने का प्रोत्साहन काज@देती है।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर
गांधी फैलो निशा और इंटर्न ऋद्धि, ने कार्यशाला को आगे बढ़ाते हुए बच्चों को जागरुक किया कि अगर कोई भी उनके निजी अंगो जैसे कि होंठ, छाती, पैराें के बीच में या उनके हिप्स पर स्पर्श करता है तो बच्चों को माना करना है व जोर से शोर मचा कर भागना है। नमिता जी ने 1098 के बारे में बताया जो की बच्चों के लिए हेल्पलाइन नम्बर सरकार ने जनहित में जारी किया है।


बच्चों का उत्साह यूंही बढ़ा रहे इसके लिए बच्चो को कुछ सामग्री ड्राइंग कॉपी, कॉलर, आदि का भी वितरण किया गया। इस कार्यकर्म में पिरामल फाउन्डेशन से देवयानी यादव और शुएब अहमद (प्रोग्राम लीडर), विद्यालय के सभी प्रधानाचार्य आदि ने इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दिया।


Spread the love