
रुद्रपुर,कश्मीर के पहलगाम में हुई अमानवीय आतंकी घटना ने पूरे देश को आक्रोशित कर दिया है। इस हृदयविदारक घटना में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से आज रुद्रपुर में जिला कांग्रेस, उधम सिंह नगर एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु बाबा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।


हिमांशु बाबा ने केंद्र सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग
श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु बाबा ने कहा, “हम इस दुःखद घटना की तीव्र भर्त्सना करते हैं। यह हमला न सिर्फ निर्दोष नागरिकों पर हुआ है, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की अस्मिता पर सीधा प्रहार है। हम इस शोक की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। भारत सरकार को यह साबित करना होगा कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति सिर्फ भाषणों तक सीमित नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर निर्णायक और कठोर है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम सरकार से अपेक्षा करते हैं कि आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए। शहीदों के बलिदान को व्यर्थ न जाने दिया जाए—यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
सभागार में गूंजा शोक और संकल्प का स्वर
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सी.पी. शर्मा ने भी आतंकियों की इस कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, “जो घटना पहलगाम में हुई, उसने हर भारतवासी का दिल दहला दिया है। निर्दोष लोगों की हत्या ने मानवता को शर्मसार किया है। सरकार को इसका त्वरित और प्रभावी जवाब देना चाहिए।”
सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजन:
- जिलाध्यक्ष हिमांशु बाबा
- महानगर अध्यक्ष सी.पी. शर्मा
- महानगर उपाध्यक्ष सतीश कुमार
- वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं कार्यकर्ता
इस मौके पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष और राष्ट्रीय एकता के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। सभा का समापन देशवासियों की सुरक्षा, अखंडता और आतंकवाद से मुक्ति की सामूहिक कामना के साथ किया गया।
