त्यूणी। Mother Killed Daughter: कूणा पंचायत के खेड़ा रगवाड़ के पास टोंस नदी किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिले छात्रा के शव के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

Spread the love

हत्या का मुकदमा दर्ज

थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने बताया कि इस मामले में मृतका की मां रीना और उसके सौतेले पिता पप्पू निवासी रगवाड़ समेत अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मामले में मृतका के पिता ने अदालत में अर्जी दी थी। आरोप लगाया था कि बेटी की हत्या उसकी मां ने ही सौतेले पिता और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर की। पुलिस अब घटना से जुड़े तथ्यों की जांच कर रही है।

घटना 4 जून 2024 की है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैंद्रथ में कक्षा 10वीं की छात्रा राधिका कूणा पंचायत के खेड़ा रगवाड़ में अपनी नानी के घर रहती थी। यहां उसकी मां और सौतेला पिता भी साथ रहते थे। छात्रा के पिता जगत सिंह उत्तरकाशी के मोरी-नेटवाड़ क्षेत्र में रहते हैं। नानी के घर रह रही बेटी की पढ़ाई का खर्च पिता जगत सिंह उठा रहे थे।

पिता ने की थी शिकायत, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

बेटी की हत्या की आशंका के चलते पिता ने पूर्व में थाना पुलिस से शिकायत की थी पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पिता ने न्यायालय की शरण ली। 4 जून की सुबह जगत सिंह की पुत्री राधिका बकरी चराने के लिए रगवाड़ के पास जंगल में गई थी। दोपहर तक छात्रा के वापस न लौटने से तलाश की गई।

उसका शव टोंस नदी किनारे एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। जिस जगह छात्रा का शव मिला, वहां फंदा उसके कुर्ते को फाड़ कर लगाया गया था। घटना स्थल के पास स्थित एक पत्थर पर उसके जूते व गले की चेन बरामद की गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पिता जगत सिंह ने बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।

छात्रा की मौत को आत्महत्या मान रही थी पुलिस

पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या बताया था। इसके बाद पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिता का कहना है घटना के दिन सुबह पांच बजे उसकी पहली पत्नी एवं छात्रा की मां आरोपित रीना ने उसे फोन कर सूचना दी थी कि उसकी पुत्री किसी अन्य से फोन पर बातचीत करती है।

इस बात को लेकर महिला और उसके सौतेले पिता ने राधिका की पिटाई की थी। इसके कुछ देर बाद करीब सुबह नौ बजे रीना ने दोबारा पिता जगत सिंह को राधिका के आत्महत्या करने की सूचना दी। मगर पिता को साजिश के तहत बेटी की हत्या का संदेह हुआ।


Spread the love