ऊधम सिंह नगर: ट्रक से टकराई एंबुलेंस, शिक्षिका और बेटे की मौत एनएच 74 पर तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस सवार शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे ने बरेली के अस्पताल में दम तोड़ा। कोकीन संग कोबरा गैंग के तीन और सदस्य गिरफ्तार, एक विदेशी महिला भी गिरोह में शामिल; कई राज्यों में फैला है नेटवर्क शहर में होने वाले तथाकथित बड़े आयोजनों व शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को कोकीन सप्लाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय कोबरा गैंग के तीन और सदस्यों को थाना राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।शहर में होने वाले तथाकथित बड़े आयोजनों व शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को कोकीन सप्लाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय कोबरा गैंग के तीन और सदस्यों को थाना राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Spread the love

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंट मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स/ अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर उत्तराखंड

इस गिरोह के सदस्यों में एक विदेशी महिला समेत निजी स्कूल की पूर्व अध्यापिका और उसका पति शामिल हैं।

पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। गिरफ्तार आरोपितों से 16.35 ग्राम कोकीन मिली है। पुलिस इनके तार पूरे देश में फैले होने की आशंका जता रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि छह फरवरी को राजपुर पुलिस ने कोबरा गैंग के तीन सदस्यों सरोवर कुमार, तनिष्क और प्रिंस राज को 3.30 ग्राम कोकीन और 38.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पुलिस न केवल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई थी, बल्कि कोकीन व स्मैक दून लाने वालों का पता भी लगा रही थी।

पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

सोमवार रात राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट को सूचना मिली थी कि कोबरा गैंग के कुछ सदस्य राजपुर क्षेत्र में कोकीन की सप्लाई करने आ रहे हैं। जिस पर पुलिस ने पैसिफिक हिल्स अपार्टमेंट मसूरी रोड के पास से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 16.35 ग्राम कोकीन और 63,500 रुपये बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सन्यु डायनाह निवासी युगांडा वर्तमान निवासी विकासपुरी दिल्ली, रितिका साहनी व उसका पति सारथी साहनी निवासी प्रीतम रोड डालनवाला के रूप में हुई। आरोपित रितिका साहनी दून के निजी स्कूल में अंग्रेजी की अध्यापिका थी। जिसे पिछले दिनों ही संदिग्ध गतिविधियों के कारण स्कूल प्रबंधन ने निकाल दिया था।

पुलिस की पूछताछ में विदेशी महिला सन्यु डायनाह ने बताया कि वह युगांडा की नागरिक है व बिजनेस वीजा पर जनवरी में भारत आई थी।

पुलिस का दावा है कि डायनाह कोबरा गैंग की सक्रिय सदस्य है। वह डिमांड के हिसाब से दिल्ली से कोकीन लेकर देश के राज्यों में अपने एजेंटों को सप्लाई कर रही थी। दून में सारथी साहनी व उसकी पत्नी रितिका उसके लिए एजेंट का काम कर रहे थे।

ऊधम सिंह नगर: ट्रक से टकराई एंबुलेंस, शिक्षिका और बेटे की मौतहादसे में मृतका के पति, एंबुलेंस चालक सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को भोजीपुरा बरेली स्थित राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मूलरूप से ग्राम हरदुआ किफायततुल्ला थाना नवाबगंज बरेली निवासी मधुलिका गंगवार (42) अल्मोड़ा के जैंती स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में गणित की प्रवक्ता थीं। वह परिवार के साथ हल्द्वानी में रहती थीं। उनका बेटा देबांश (12) हल्द्वानी के एक स्कूल में पांचवीं का छात्र था। रिश्तेदारों के अनुसार एक पखवाड़े पहले मधुलिया हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। उनका एसटीएच हल्द्वानी और राममूर्ति अस्पताल में इलाज हुआ था लेकिन परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें हिमालय इंस्टीट्यूट देहरादून ले गए। इलाज के बाद हालत बेहतर होने पर सोमवार रात मधुलिका पति दिनेश, बेटे देवांश और भतीजों विकास व मोहित के साथ एंबुलेंस से घर लौट रही थीं। एंबुलेंस को प्रदीप चला रहा था।
जानकारी के अनुसार दिनेशपुर थाना क्षेत्र के मोहननगर के पास एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में वाहन में सवार मधुलिका सहित छह लोग घायल हो गए। आनन-फानन सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने मधुलिका को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल देवांश सहित पांच लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया। मधुलिका के रिश्तेदार जीपी गंगवार ने बताया कि राममूर्ति अस्पताल में देवांश की भी मौत हो गई है।
उसके शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। मधुलिका के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद दोनों शवों को गांव ले जाया जाएगा। इधर सीओ पंतनगर ओमप्रकाश ने बताया कि हादसे की वजह से पता लगाया जा रहा है। शव के पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love