
रूद्रपुर ,इसके अलावा संदिग्ध बांग्लादेशी से जुड़ी हर इनपुट पर पुलिस काम कर रही है।ऊधम सिंह नगर में भी पूर्व में कई बांग्लादेशी पकड़ में आ चुके हैं, जिन्हें बाद में पुलिस और खुफिया एजेंसी ने वापस बांग्लादेश भेज दिया था। इधर, वर्तमान स्थितियों के दृष्टिगत बांग्लादेशियों के हिंदुस्तान में घुसपैठ करने की आशंका को लेकर बॉर्डर पर एसएसबी तैनात की गई है।


संदिग्ध लोगों की तलाशी लेकर पूछताछ
ऊधम सिंह नगर पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। नेपाल के रास्ते घुसपैठ न हो, इसके लिए पुलिस और एसएसबी ने खटीमा और झनकईया थाने से लगे नेपाल बॉर्डर में संयुक्त रूप से चेकिंग की। इस दौरान नेपाल से आने वाले संदिग्ध लोगों की तलाशी लेकर पूछताछ की गई।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर
पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसएसबी के अधिकारियों से संपर्क बना हुआ है। नेपाल से सटे बॉर्डर पर आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है। साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ी हर हलचल पर पुलिस और खुफिया एजेंसी नजर बनाए हुए है।
– मंजूनाथ टीसी, एसएसपी
