ऊधमसिंहनगर ज़िला पंचायत चुनाव 2025: क्षेत्र पंचायत रुद्रपुर व जसपुर के प्रमुख, वरिष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी

Spread the love

रूद्रपुर/जसपुर, 12 अगस्त 2025 — ऊधमसिंहनगर जिले के क्षेत्र पंचायत चुनाव 2025 के तहत रुद्रपुर और जसपुर विकास खंड में प्रमुख, वरिष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम प्रत्याशी सूची जारी कर दी गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने संबंधित पदों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों और पतों की पुष्टि की।



क्षेत्र पंचायत – रुद्रपुर

. क्षेत्र पंचायत प्रमुख (अनारक्षित वर्ग)

  • ममता जल्होत्रा, पत्नी विपिन कुमार, पता – 11, शिमला पिस्तौर
  • रीना, पत्नी जितेन्द्र कुमार, पता – 22, दरऊ प्रथम

2. क्षेत्र पंचायत वरिष्ठ उप प्रमुख (अनारक्षित वर्ग)

  • जितेन्द्र कौर, पत्नी साहब सिंह, पता – 12, छत्तरपुर
  • संजय सिंह, पुत्र खड़क सिंह, पता – 14, भगवानपुर

3. क्षेत्र पंचायत कनिष्ठ उप प्रमुख (अनारक्षित वर्ग)

  • पूजा, पत्नी चन्दन सिंह, पता – 02, खमियां नं. 02
  • भारती देवी, पत्नी नरेन्द्र, पता – 25, छिनकी द्वितीय

क्षेत्र पंचायत – जसपुर

1. क्षेत्र पंचायत प्रमुख
नामांकन वापसी के बाद बलजीत कौर ने उम्मीदवारी से नाम वापस ले लिया, जिसके बाद अंतिम सूची में दो उम्मीदवार शेष हैं—

  • अनूप कौर, मिस्सरवाला
  • नवनीत कौर, मिस्सरवाला

2. क्षेत्र पंचायत वरिष्ठ उप प्रमुख

  • परगट सिंह पन्नु, भरतपुर
  • सरनदीप कौर, अमियावाला

3. क्षेत्र पंचायत कनिष्ठ उप प्रमुख

  • अमृतपाल कौर, गढ़ीहुसैन
  • विमल सिंह, उमरपुर

चुनाव की अगली प्रक्रिया

निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, 22 अगस्त 2025 को रुद्रपुर और जसपुर दोनों विकास खंडों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

चुनाव में इस बार प्रमुख, वरिष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों पर मुकाबला सीधा दो-दो प्रत्याशियों के बीच होगा, जिससे मतदान प्रतिशत और मतदाता उत्साह बढ़ने की संभावना है।



Spread the love